WhatsApp Menu
यात्रियों की सुविधा के लिए कई गाड़ियों में बढ़ाए अस्थाई डिब्बे, पढें पूरी खबर  |  राजकीय सदू देवी पारख कन्या महाविद्यालय, श्रीडूंगरगढ़ में “कोना-कोना शिक्षा” पर कार्यशाला का आयोजन  |  आर्यस्थली गुरूकुल पहुंचे स्वामीजी ने पठन पाठन को बताया श्रेष्ठ, दी प्रेरणा  |  कालू रोड पर हुई सड़क दुर्घटना, पांच घायल, तीन को किया रेफर  |  धीरदेसर चोटियां व बिग्गा बास रामसरा में भाजपा का शहीद स्मारक सम्मान व पौधरोपण  | 

यात्रीगण कृपया ध्यान देवें: बीकानेर से आने-जाने वाली 4 ट्रेनें रद्द, 2 आंशिक रद्द

श्रीडूंगरगढ़, 12 अगस्त, 2025। बीकानेर मंडल इन दिनों कुछ महत्वपूर्ण बदलावों से गुज़र रहा है। सादुलपुर यार्ड और आसलू-दुधवा खारा के बीच एक नए रोड अंडर ब्रिज (आरयूबी) के निर्माण का कार्य ज़ोरों पर है। यह निर्माण कार्य रेलवे के लिए एक बड़ी चुनौती है, जिसके लिए मंडल ने 19 से 21 सितम्बर तक विशेष ब्लॉक लिया है।

रेलवे के सूत्रों की मानें तो, इस दौरान बीकानेर से आने-जाने वाली कई रेलगाड़ियाँ प्रभावित होंगी। कुछ गाड़ियाँ पूरी तरह से रद्द कर दी गई हैं, तो कुछ आंशिक रूप से।

जो गाड़ियाँ पूरी तरह से रद्द रहेंगी, उनमें रेवाड़ी-बीकानेर पैसेंजर (गाड़ी संख्या 54789) और बीकानेर-रेवाड़ी पैसेंजर (गाड़ी संख्या 54790) शामिल हैं, जो 20 सितम्बर को नहीं चलेंगी। इसके अतिरिक्त, श्रीगंगानगर-जयपुर स्पेशल (गाड़ी संख्या 04705) 19 सितम्बर को और जयपुर-श्रीगंगानगर स्पेशल (गाड़ी संख्या 04706) 20 सितम्बर को रद्द रहेगी।

कुछ गाड़ियों को आंशिक रूप से रद्द करने का निर्णय लिया गया है। बीकानेर-हिसार एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 14897) 20 सितम्बर को चूरू तक ही जाएगी, जबकि हिसार-बीकानेर एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 14898) 21 सितम्बर को चूरू से ही अपनी यात्रा प्रारंभ करेगी।

रेलवे प्रशासन ने यात्रियों को होने वाली असुविधा के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है। साथ ही, यात्रियों को यह सलाह दी है कि वे अपनी यात्रा शुरू करने से पहले रेलवे के हेल्पलाइन नंबर 139 या एनटीईएस ऐप के माध्यम से ट्रेनों की अद्यतन जानकारी अवश्य प्राप्त कर लें। इससे उन्हें अपनी यात्रा की योजना बनाने में मदद मिलेगी और वे किसी भी अप्रिय स्थिति से बच सकेंगे।

यह निर्माण कार्य निश्चित रूप से कुछ समय के लिए यात्रियों के लिए असुविधा का कारण बनेगा, लेकिन इसका उद्देश्य भविष्य में यात्रा को अधिक सुगम और सुरक्षित बनाना है। रेलवे प्रशासन यात्रियों से सहयोग की अपेक्षा करता है और उन्हें विश्वास दिलाता है कि इस कार्य को जल्द से जल्द पूरा कर लिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

home होम layers फटाफट mic ऑडियोज़ smart_display शॉर्ट्स theaters शोज़