WhatsApp Menu
कालू रोड पर हुई सड़क दुर्घटना, पांच घायल, तीन को किया रेफर  |  धीरदेसर चोटियां व बिग्गा बास रामसरा में भाजपा का शहीद स्मारक सम्मान व पौधरोपण  |  अम्बेडकर कॉलोनी में तिरंगा रैली, हर घर तिरंगा लहराने का आह्वान  |  वीर दुर्गादास राठौड़ के जयकारों से गूंज उठा गुरूकुल परिसर, शामिल हुए हर जाति- वर्ग के लोग  |  निजी पशुओं को घरों से ना निकाले, पालिका द्वारा पशु पकड़ने का अभियान प्रारंभ, पहुंचाया जा रहा है गौशालाओं में…  | 

सातलेरा में हुआ ‘हर घर तिरंगा अभियान’ का भव्य आयोजन, बच्चों ने निकाली तिरंगा यात्रा

डूंगरगढ़, 12 अगस्त, 2025: श्रीडूंगरगढ़ के शांत अंचल में स्थित गांव सातलेरा में देशभक्ति का रंग गहरा हो गया। राउमावि सातलेरा में मंगलवार का दिन राष्ट्रीय भावना से सराबोर था। विद्यालय की प्राचार्या बबीता बिश्नोई के कुशल नेतृत्व और समस्त विद्यालय परिवार के सहयोग से बच्चों ने एक भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया।

यह यात्रा सातलेरा गांव की मुख्य गलियों से गुजरी, जहाँ ग्रामीणों ने अपने घरों के बाहर खड़े होकर बच्चों का अभिनंदन किया। पुष्पों की वर्षा से वातावरण महक उठा, मानो प्रकृति भी इस राष्ट्रीय उत्सव में सहभागी हो रही हो।

विद्यालय के मीडिया प्रभारी किशन गोपाल बीकानेरी ने बताया कि प्राचार्या बबीता बिश्नोई ने हरी झंडी दिखाकर तिरंगा यात्रा का शुभारंभ किया। नन्हें हाथों में लहराते तिरंगे, देशभक्ति के नारों से सजे बैनर और फ्लैक्स, यह दृश्य हर किसी के हृदय को देशभक्ति के रंग में रंग रहा था। “भारत माता की जय”, “वन्दे मातरम”, “इंकलाब जिंदाबाद”, “जय जवान जय किसान” जैसे नारों से पूरा गांव गुंजायमान हो गया। बच्चों का उत्साह देखते ही बनता था।

कार्यक्रम के दौरान, वरिष्ठ शिक्षक नुजल इस्लाम काजी ने भारतीय सेना के अदम्य साहस और पराक्रम की कहानी सुनाई। उन्होंने हाल ही में संपन्न हुए ‘ऑपरेशन सिन्दूर’ में सेना द्वारा प्रदर्शित शौर्य गाथा का वर्णन किया, जिससे बच्चों में देशभक्ति की भावना और भी बलवती हो गई। उन्होंने बच्चों को बताया कि किस प्रकार हमारे सैनिक अपनी जान की परवाह किए बिना देश की सीमाओं की रक्षा करते हैं।

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय स्टाफ के अमरचंद, लल्लू राम, वन्दना, सुमन, अनुराधा, पूजा और किशन गोपाल प्रजापत ने महत्वपूर्ण योगदान दिया। सातलेरा में ‘हर घर तिरंगा अभियान’ ने मानो हर ग्रामीण के दिल में देशभक्ति की एक नई लौ प्रज्ज्वलित कर दी है। यह अभियान न केवल एक औपचारिकता है, बल्कि यह देश के प्रति सम्मान और प्रेम की अभिव्यक्ति है, जो सातलेरा के हर घर में दिखाई दे रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

home होम layers फटाफट mic ऑडियोज़ smart_display शॉर्ट्स theaters शोज़