WhatsApp Menu
जिले भर से श्रीडूंगरगढ़ पहुंचेगें कांग्रेसी विचारधारा के सिपाही, जय जगत के नारे के साथ करेगें मंथन  |  श्रीडूंगरगढ़ से न्यूज एक्सप्रेस में पढें कुछ खास खबरें एकसाथ  |  बिहार SIR पर सुप्रीम कोर्ट में हंगामा

योगेंद्र यादव ने पेश किए दो ‘मृत’ घोषित मतदाता, चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप
 |  महिलाओं ने अखंड सौभाग्य की कामना के साथ किया विधि विधान तीज माता का पूजन, हुए सामूहिक पूजन के आयोजन।  |  क्षेत्र में बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाई गई कजरी तीज  | 

जिले भर से श्रीडूंगरगढ़ पहुंचेगें कांग्रेसी विचारधारा के सिपाही, जय जगत के नारे के साथ करेगें मंथन

राजीव गांधी पंचायती राज संस्थान के देहात जिलाध्यक्ष हरिराम बाना के अनुसार, संस्थान की नई कार्यकारिणी के गठन के बाद यह जिला कार्यकारिणी की पहली बैठक होगी। यह बैठक श्रीडूंगरगढ़ के तेजा मंदिर धर्मशाला में दोपहर 2 बजे आयोजित की जाएगी। इस बैठक में पार्टी के प्रति निष्ठावान कार्यकर्ताओं के साथ-साथ जिला कार्यकारिणी के पदाधिकारी और जिले के सभी ब्लॉकों के ब्लॉक अध्यक्ष भी शामिल होंगे।

बैठक में, पार्टी की विचारधारा को आम जनता तक पहुंचाने के लिए गहन विचार-विमर्श किया जाएगा। इसके बाद, सभी कार्यकर्ता सामूहिक रूप से सरकार के खिलाफ अपना विरोध जताते हुए एक रैली निकालेंगे। यह रैली तेजा मंदिर से शुरू होकर उपखण्ड अधिकारी कार्यालय तक जाएगी।

उपखण्ड अधिकारी कार्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन किया जाएगा, जहां “वोट चोरी” के मुद्दे पर रोष व्यक्त किया जाएगा। साथ ही, राजस्थान में पंचायती राज चुनाव जल्द से जल्द करवाने, जबरन लगाए जा रहे स्मार्ट मीटर पर रोक लगाने, श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में कम वोल्टेज की बिजली समस्या का समाधान करने, छह घंटे पूरी बिजली देने, कातरा एवं गोजा से नष्ट हुई फसलों का मुआवजा देने, फसल बीमा क्लेम दिलवाने जैसी मांगों को लेकर राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन सौंपा जाएगा।

जिला बैठक की तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है, और उम्मीद है कि यह कार्यक्रम कांग्रेस कार्यकर्ताओं को एक साथ लाने और सरकार के खिलाफ उनकी आवाज को बुलंद करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

home होम layers फटाफट mic ऑडियोज़ smart_display शॉर्ट्स theaters शोज़