श्रीडूंगरगढ़, 16 अगस्त 2025। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के गांव पुंदलसर में स्थित श्री राधामाधव गौशाला में जन्माष्टमी के पावन अवसर पर एक विशेष आयोजन हुआ। यह आयोजन था जलमंदिर का लोकार्पण, जो स्वर्गीय कन्हैयालाल पारीक की स्मृति में उनके पुत्र किशोरीलाल पारीक द्वारा निर्मित करवाया गया है।
गौशाला परिसर में बने इस जलमंदिर का लोकार्पण शनिवार को गीता परिवार के प्रदेश सचिव गोपालसिंह नाथावत के कर कमलों द्वारा संपन्न हुआ। इस अवसर पर बोलते हुए गोपालसिंह नाथावत ने दानदाता परिवार के इस नेक कार्य की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि गौशाला में जलमंदिर का निर्माण करवाकर परिवार ने गौवंश के साथ-साथ राहगीरों के लिए भी शीतल जल की सुविधा उपलब्ध कराई है, जिसके लिए वे साधुवाद के पात्र हैं।
अपने विचारों को आगे बढ़ाते हुए नाथावत जी ने गीता ज्ञान के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि इस संसार में जन्म और मृत्यु अटल हैं, परंतु मनुष्य अपने उज्ज्वल कर्मों से अपनी कीर्ति को अमर बना सकता है।
इस अवसर पर गौशाला समिति के अध्यक्ष नारायण सिंह और कोषाध्यक्ष रामकरण गोदारा ने दानदाता किशोरीलाल पारीक का शॉल और साफा पहनाकर सम्मान किया।
कार्यक्रम में भाजपा नेता रामेश्वरलाल पारीक, गौशाला संघ अध्यक्ष सूरजमाल निमराणा, पंडित कैलाश दाधीच, पंडित श्रवण कुमार, सरपंच किसनाराम नाई, मालाराम बापेऊ सहित आस-पास के क्षेत्र की अनेक गौशालाओं के संचालक और गणमान्य ग्रामीण उपस्थित थे।
यह आयोजन न केवल जन्माष्टमी के पर्व की खुशियों का प्रतीक था, बल्कि स्वर्गीय कन्हैयालाल पारीक के प्रति सम्मान और गौशाला के प्रति सेवाभाव का भी सुंदर उदाहरण था। जलमंदिर का लोकार्पण निश्चित रूप से गौशाला और आस-पास के क्षेत्र के लोगों के लिए एक महत्वपूर्ण सुविधा साबित होगा।