WhatsApp Menu
इवनिंग न्यूज एक्सप्रेस में पढ़ें 5 खास खबरें एक साथ।  |  जिलाध्यक्ष बनने के बाद पहली बार पहुंचे श्रीडूंगरगढ़, एनएसयूआई का जोशिला स्वागत  |  CM भजनलाल 14 अगस्त को बीकानेर में, बॉर्डर पर जवानों से करेंगे मुलाकात  |  ऊपनी में 18 अगस्त को विशाल रक्तदान शिविर, कार्यकर्ता जुटे तैयारी में  |  छात्रसंगठन के देहात जिलाध्यक्ष का श्रीडूंगरगढ़ की सीमा में हुए आधा दर्जन से अधिक स्वागत कार्यक्रम, गूंजे कांग्रेस व डूडी जिंदाबाद के नारे।  | 

17 दिन की निराहार तपस्या करने वाली अंकिता डाकलिया का भव्य अभिनंदन

साध्वी डॉ. परमप्रभा और साध्वी संगीतश्री ने अपने मंगल उद्बोधन से तपस्विनी अंकिता को आशीर्वाद दिया और उनके तप की सराहना की।

प्रवीण बैद ने गीतिका के माध्यम से तपस्या के महत्व पर प्रकाश डाला। श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा से संगठन मंत्री संजय बरड़िया, तेयुप मंत्री पीयूष बोथरा, सहमंत्री सुमित बरड़िया, महिला मंडल से संगीता बोथरा, कन्या मंडल संयोजिका प्रेक्षा पुगलिया और किशोर मंडल से शुभम बोथरा ने गीतिका गायन और वक्तव्य देकर अंकिता का अभिनंदन किया। विभिन्न संस्थाओं ने भी अंकिता को सम्मानित किया।

कार्यक्रम में तेरापंथ सभा, महिला मंडल, युवक परिषद, कन्या मंडल, किशोर मंडल के पदाधिकारी, सदस्य और समाज के गणमान्य लोग उपस्थित थे। कन्या मंडल संयोजिका प्रेक्षा पुगलिया ने कार्यक्रम का संचालन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

home होम layers फटाफट mic ऑडियोज़ smart_display शॉर्ट्स theaters शोज़