WhatsApp Menu
कोलायत में सारस्वत समाज के आधुनिक नए भवन की नींव रखी, भामाशाहों ने एक करोड़ की घोषणाएं की  |  सास-ससुर व पति के खिलाफ दहेज प्रताड़ना के आरोप, मामला दर्ज  |  उपखंड अधिकारियों के स्वागत व सम्मान का दौर जारी।  |  कल आधे उपखंड क्षेत्र में होगी बिजली कटौती, पढें पूरी खबर।  |  घर की जिम्मेदारियां अधूरी छोड़ गए पांच कुलदीपक  | 

सास-ससुर व पति के खिलाफ दहेज प्रताड़ना के आरोप, मामला दर्ज

श्रीडूंगरगढ़ ONE 22 जुलाई 2025। एक विवाहिता ने श्रीडूंगरगढ़ थाने में अपने पति व सास ससुर के खिलाफ दहेज प्रताड़ना के आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया है। मोमासर बास निवासी सरोज पुत्री रामचंद्र बावरी ने अपने पति दीपक, ससुर चन्दिया बावरी, सास वीरफल, अमरसिंह पुत्र छोटूराम दादा सुसर बावरी, निवासी 3 जीएसएम, विजयनगर, श्रीगंगानगर के खिलाफ आरोप लगाए। पीड़िता ने पुलिस को बताया उसका विवाह आरोपी दीपक से 25 जून 2023 में हुआ। पिता ने विवाह में अपनी हैसियल से बढ़ चढ़ कर दान दहेज दिया। पर आरोपी बाटके में दो लाख नगदी, सोने के अधिक गहने, मोटरसाइकिल नहीं देकर नाक कटा देने का ओलमा देते हुए उसे प्रताड़ित करने लगे। परिजनों ने कई बार समझाईश का प्रयास किया परंतु आरोपी नहीं माने और 13 जून 2025 को पीड़िता के साथ मारपीट कर उसे घर से निकाल दिया। 14 जून को उसके माता पिता व भाई सहित अनेक परिजन ससुराल पहुंचे और आरोपियों को समझाने का प्रयास किया। वे नहीं माने और अपनी मांग पर अड़े रहें। आरोपियों ने पीड़िता क गला दबाकर जान से मार देने व उसके पति का अधिक दहेज वाली जगह दूसरा विवाह करने की धमकी दी। परिजन उसे लेकर पीहर के घर आ गए और 30 जून को आरोपी उसके पीहर के घर आए। यहां भी धक्का मुक्की व मारपीट करने लगे। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच एसआई मोहनलाल को सौंप दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

home होम layers फटाफट mic ऑडियोज़ smart_display शॉर्ट्स theaters शोज़