WhatsApp Menu
गांव से शहर तक घर-घर सजी श्रीकृष्ण की भव्य झांकियां, जन्माष्टमी का उल्लास, देखें अंचल से मनमोहक फोटो।  |  श्रीडूंगरगढ़ पुलिस ने की कार्रवाई, लाखों के मोबाइल किए बरामद।  |  पति ने किया पत्नी को जान से मारने का प्रयास, अन्य महिला पर उकसाने का आरोप, की सख्त कार्रवाई की मांग।  |  आधी रात को ढाणी के बाहर से उठाया युवती को, 12 दिन रखा बंधक, किया दुष्कर्म, श्रीडूंगरगढ़ पुलिस ने सुबह 4 बजे नाकेबंदी के दौरान किया दस्तयाब, मामला दर्ज।  |  श्रीडूंगरगढ़ अंचल से तीन खास खबरें पढें एकसाथ देखें फोटो  | 

श्रीडूंगरगढ़ पुलिस ने की कार्रवाई, लाखों के मोबाइल किए बरामद।

थानाधिकारी जितेंद्र स्वामी ने बताया कि पुलिस ने सीईआईआर (CEIR) पोर्टल की मदद से खोए हुए मोबाइल फोन ढूंढने का अभियान चलाया है। इस तकनीक की सहायता से पुलिस गुम हुए मोबाइलों का पता लगाने में सफल रही है।

इसी क्रम में, शनिवार को पुलिस ने दो और खोए हुए मोबाइल फोन बरामद किए और उनके मालिकों को सौंप दिए। ये मोबाइल अल्ताफ पुत्र आजम काजी, निवासी बिग्गाबास और श्रवणराम पुत्र लेखदास स्वामी, निवासी कल्याणसर पुराना के थे। अपने खोए हुए फोन वापस पाकर उनके चेहरों पर खुशी देखते ही बनती थी।

थानाधिकारी स्वामी ने सीईआईआर पोर्टल की उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए बताया कि यह पोर्टल गुम हुए मोबाइल फोन को ढूंढने में अत्यंत मददगार साबित हो रहा है। इस पोर्टल की मदद से श्रीडूंगरगढ़ पुलिस अब तक 22 मोबाइल फोन ढूंढकर उनके मालिकों को सौंप चुकी है, जिनकी अनुमानित कीमत लगभग 3 लाख 30 हजार रुपये से अधिक आंकी गई है।

यह स्पष्ट है कि श्रीडूंगरगढ़ पुलिस तकनीक का सही इस्तेमाल करते हुए आम नागरिकों की समस्याओं को हल करने के लिए प्रतिबद्ध है। पुलिस की इस पहल से न केवल लोगों को आर्थिक नुकसान से बचाया जा रहा है, बल्कि पुलिस के प्रति उनका विश्वास भी बढ़ रहा है। यह वाकई में एक प्रशंसनीय कार्य है जो समुदाय के लिए एक सकारात्मक उदाहरण प्रस्तुत करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

home होम layers फटाफट mic ऑडियोज़ smart_display शॉर्ट्स theaters शोज़