WhatsApp Menu
श्रीडूंगरगढ़ पुलिस ने की कार्रवाई, लाखों के मोबाइल किए बरामद।  |  पति ने किया पत्नी को जान से मारने का प्रयास, अन्य महिला पर उकसाने का आरोप, की सख्त कार्रवाई की मांग।  |  आधी रात को ढाणी के बाहर से उठाया युवती को, 12 दिन रखा बंधक, किया दुष्कर्म, श्रीडूंगरगढ़ पुलिस ने सुबह 4 बजे नाकेबंदी के दौरान किया दस्तयाब, मामला दर्ज।  |  श्रीडूंगरगढ़ अंचल से तीन खास खबरें पढें एकसाथ देखें फोटो  |  जन्माष्टमी पर पुंदलसर गौशाला में जलमंदिर का लोकार्पण, जताया दानदाता परिवार का आभार  | 

श्रीडूंगरगढ़ अंचल से तीन खास खबरें पढें एकसाथ देखें फोटो

श्रीडूंगरगढ़ में शुक्रवार की शाम देशभक्ति के रंग में रंगी नज़र आई, जब युवा सुनील तावणियां के नेतृत्व में ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत एक भव्य तिरंगा रैली निकाली गई। सिंधी पार्क से शुरू हुई यह रैली मुख्य मार्ग से गुज़रती हुई गांधी पार्क तक पहुँची, जहाँ भारत माता और श्रीडूंगरगढ़ के जयकारों से वातावरण गूंज उठा। तावणियां ने क्षेत्र के लोगों से एकजुट होकर आगे बढ़ने और एक-दूसरे की मदद करने का आह्वान किया। रैली में मनोज गोदारा, राजेंद्र स्वामी, गोविंद भाद्वाज, बसंती लांबा, सीमा भोजक और जावेद समेत कई युवाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

वहीं, जन्माष्टमी के पावन अवसर पर मिंगसरिया गांव की श्रीराधा कृष्ण गौशाला में प्रकृति के प्रति प्रेम और संरक्षण का संदेश दिया गया। गौशाला अध्यक्ष नेमाराम प्रजापत और संदीप सिंह मिंगसरिया के साथ गौरक्षक टीम के राधेश्याम गोदारा, रामनिवास प्रजापत, राजू गोदारा और राहुल सिंह जैसे युवाओं ने गौशाला परिसर में बड़, पीपल और नीम के पौधे लगाए। सभी ने इन पौधों की देखभाल करने का संकल्प लिया।

मोमासर गांव में स्वतंत्रता दिवस का मुख्य कार्यक्रम राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित किया गया, जहाँ संस्था प्रधान ने ध्वजारोहण किया। सुशील पटावरी, उपसरपंच जुगराज संचेती और सुरवि चेरिटेबल ट्रस्ट मोमासर के प्रमुख राजेश रोहिला मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। विद्यार्थियों ने पीटी परेड और रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी, जिसने सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम में विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों के साथ बड़ी संख्या में ग्रामीण भी शामिल हुए।

इसी कड़ी में, बंदिया जोहड़ में कांता सोनी के नेतृत्व में वृक्षों के बीच ध्वजारोहण किया गया। व्यापार मंडल अध्यक्ष मनोज संचेती, अणुव्रत समिति मंत्री राकेश संचेती, सुरवि चेरिटेबल ट्रस्ट से कालीचरण पांडिया, मुकेश नाई, पवन माली और आसुराम सहित आसपास की ढाणियों के कई किसान इस अवसर पर उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

home होम layers फटाफट mic ऑडियोज़ smart_display शॉर्ट्स theaters शोज़