घरों-घरों में भव्य कृष्ण दरबार सजे हैं। हर परिवार अपने लाडले लड्डूगोपाल को सजाने और संवारने में लगा है। बच्चे हों या बुजुर्ग, सभी इस उत्सव में डूबे हुए हैं, कृष्ण जन्मोत्सव की ख़ुशी हर चेहरे पर झलक रही है।
बाल गोपाल का अद्भुत श्रृंगार किया गया है, और नन्हे-मुन्ने बच्चे राधा-कृष्ण के रूप में सज-धज कर इस उत्सव में चार चाँद लगा रहे हैं।
आज कितासर में टैगोर ग्रुप ऑफ एज्यूकेशन के प्रांगण में जन्माष्टमी का उत्सव विशेष रूप से मनमोहक रहा। सुबह से ही यहाँ उत्सव का माहौल था। बच्चों ने राधा-कृष्ण के मधुर गीतों पर ऐसी सुंदर प्रस्तुतियाँ दीं कि हर कोई मंत्रमुग्ध हो गया। विद्यार्थी, अभिभावक और ग्रामीण, सभी इस उत्सव में शामिल हुए और कृष्ण कन्हैया के जयकारे लगाए।
संस्था के प्रधान, भागीरथ बिढासरा जी ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। यह आयोजन, श्रीडूंगरगढ़ में जन्माष्टमी के उत्सव का एक सुंदर प्रतिबिंब था, जहाँ श्रद्धा, उल्लास और समुदाय का अटूट बंधन एक साथ दिखाई दिया।
अंचल के विभिन्न गाँवों से आई तस्वीरें इस उत्सव की जीवंतता और सुंदरता को बयां कर रही हैं।