WhatsApp Menu
श्रीडूंगरगढ़ से न्यूज एक्सप्रेस में पढें कुछ खास खबरें एकसाथ  |  अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि : श्रीडूंगरगढ़ में भाजपा कार्यालय पर श्रद्धांजलि सभा  |  जनसेवा का नया आयाम : मोहता परिवार ने लोकार्पित किया ‘मोहता पैलेस’  |  कोचिंग संचालक समेत 4 युवकों पर अपहरण और दुष्कर्म का आरोप  |  श्रीडूंगरगढ़ में पत्नी को मारने की साजिश : फेसबुक चैट में हुआ खुलासा, पति ने तकिये से दबाकर की हत्या की कोशिश, तीन बेटियों की रोने की आवाज़ से बची जान  | 

कोचिंग संचालक समेत 4 युवकों पर अपहरण और दुष्कर्म का आरोप

16 अगस्त, 2025, श्रीडूंगरगढ़: श्रीडूंगरगढ़ थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। एक 21 वर्षीय युवती ने स्थानीय कोचिंग संचालक सहित चार युवकों पर अपहरण, बंधक बनाकर रखने और दुष्कर्म जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं। घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है।

युवती के अनुसार, यह सिलसिला तब शुरू हुआ जब उसका भाई देवेन्द्र पुनिया नामक एक व्यक्ति द्वारा संचालित कोचिंग अकादमी में पढ़ने जाता था। आरोप है कि देवेन्द्र की नज़र युवती पर पड़ी और वह लगातार उसका पीछा करने लगा।

पीड़िता ने पुलिस में दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि 27 जुलाई की रात लगभग 11 बजे, जब वह खेत के बाहर थी, एक ग्रे रंग की बलेनो कार आकर रुकी। कार से उतरे तीन युवकों ने उसे जबरदस्ती गाड़ी में बैठा लिया। युवती ने उनमें से एक की पहचान देवेन्द्र पुनिया के रूप में की। साथ ही, देवेन्द्र के चचेरे भाई लोकेश और संदीप भी उसमें शामिल थे।

युवती ने अपने बयान में कहा कि देवेन्द्र ने उस पर पिस्तौल तान दी और धमकी दी कि शोर मचाने पर उसे गोली मार देगा। लोकेश और संदीप ने भी ऐसा ही किया। इसके बाद, उसे जयपुर ले जाया गया और देवेन्द्र के रिश्तेदार धर्मवीर (देवेन्द्र के ताऊ का बेटा) के घर पर बंधक बनाकर रखा गया।

पीड़िता का आरोप है कि उसे वहां नशीली चाय पिलाई गई, जिसके बाद उसे आर्य समाज मंदिर ले जाकर कुछ कागज़ों पर जबरन हस्ताक्षर करवाए गए। उसने बताया कि देवेन्द्र ने कमरे में पिस्तौल की नोक पर कई बार उसका शारीरिक शोषण किया और उसकी सोने की अंगूठी भी छीन ली।

युवती के अनुसार, 7 अगस्त की रात देवेन्द्र उसे गाड़ी में लेकर बीकानेर की ओर जा रहा था। श्रीडूंगरगढ़ थाने के पास पुलिस नाकाबंदी में गाड़ी रोकी गई, जहाँ उसने पुलिस को आपबीती सुनाई। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए देवेन्द्र को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया और युवती को उसके पिता के सुपुर्द कर दिया।

श्रीडूंगरगढ़ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और वृताधिकार श्रीडूंगरगढ़ को अनुसंधान के लिए सौंपा गया है। पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

home होम layers फटाफट mic ऑडियोज़ smart_display शॉर्ट्स theaters शोज़