WhatsApp Menu
विश्व हिंदू परिषद का 61वां स्थापना दिवस व नंदोत्सव में उमड़े श्रद्धालु, हुई प्रतियोगिताएं, विजेताओं को किया पुरस्कृत  |  कर्तव्यनिष्ठा के लिए मिला सम्मान  |  नंद घर आनंद भयो जय कन्हैया लाल की…  |  हनुमान धोरा प्रांगण में गूंजे जयकारे, भजन कीर्तन के साथ हुआ मटकी फोड़ आयोजन  |  धर्म ध्वजा के साथ सामूहिकता हुई साकार, परंपरा निर्वहन में निभाई हर एक ने भागीदारी  | 

कर्तव्यनिष्ठा के लिए मिला सम्मान

पशुधन निरीक्षक उदयसिंह को पशुपालन विभाग में उनकी समर्पित सेवा के लिए राज्य स्तरीय सम्मान से नवाजा गया है। गांव बाना के निवासी उदयसिंह, जो राजकीय पशु चिकित्सालय कालूबास में कार्यरत हैं, ने अपनी निष्ठा और समर्पण से विभाग में विशेष योगदान दिया है। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जयपुर में आयोजित एक समारोह में उन्हें यह प्रतिष्ठित सम्मान प्रदान किया गया। विभाग के अनुसार, उदयसिंह को यह सम्मान उनके कर्तव्यनिष्ठापूर्ण सेवा और उत्तरदायित्वों के निर्वहन में श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए दिया गया है। इस उपलब्धि पर मनोज स्वामी सहित अनेक विभागीय कर्मचारियों ने उदयसिंह को हार्दिक बधाई दी है।

वहीं, उपखंड कार्यालय में सेवारत गृह रक्षा स्वयंसेवक बालूसिंह को भी उनके कर्तव्यनिष्ठापूर्ण कार्य के लिए उपखंड स्तरीय समारोह में सम्मानित किया गया। बालूसिंह ने अपनी सेवाओं से कार्यालय में एक महत्वपूर्ण योगदान दिया है। कार्यालय के सभी कर्मचारियों ने उन्हें इस सम्मान के लिए शुभकामनाएं दी हैं।

यह सम्मान न केवल उदयसिंह और बालूसिंह के लिए गर्व का विषय है, बल्कि यह उन सभी लोगों के लिए एक प्रेरणा है जो अपने-अपने क्षेत्रों में ईमानदारी और समर्पण से काम कर रहे हैं। यह दिखाता है कि कर्तव्यनिष्ठा और लगन से किए गए कार्य हमेशा सराहे जाते हैं और उनका फल अवश्य मिलता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

home होम layers फटाफट mic ऑडियोज़ smart_display शॉर्ट्स theaters शोज़