अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल के निर्देशानुसार, तेरापंथ महिला मंडल श्रीडूंगरगढ़ ने भी स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण कार्यक्रम का आयोजन किया। स्थानीय महिला मंडल भवन में आयोजित मुख्य कार्यक्रम की शुरुआत हेमलता बरडिया द्वारा प्रस्तुत मंगलाचरण से हुई। मगनश्री सेठिया, मधु झाबक और कन्या मंडल की काव्या सिंघी ने अपने विचारों से स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को श्रद्धांजलि अर्पित की। मंडल अध्यक्ष मंजू देवी बोथरा ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन मंडल उपमंत्री कांता बरडिया ने कुशलतापूर्वक किया।
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सातलेरा में भी 79वां स्वाधीनता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। प्राचार्या बबीता बिश्नोई और ग्राम पंचायत जैसलसर की प्रशासक रामप्यारी देवी ने ध्वजारोहण किया। मां शारदे के समक्ष दीप प्रज्वलन किया गया और अमर शहीद कैप्टन चंद्र चौधरी, हेतराम गोदारा, राकेश चोटिया को नमन किया गया। विद्यालय के छात्रों ने देशभक्ति गीत, नृत्य और पीटी पिरामिड की शानदार प्रस्तुति दी, जिसने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने के लिए 110 विद्यार्थियों को पेन, कॉपी, पेंसिल पुरस्कार स्वरूप दिए गए। ग्रामीणों ने विद्यालय को 10 पंखे भेंट किए और माइक-साउंड की व्यवस्था नि:शुल्क की। विद्यालय प्रबंधन ने बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट अंक लाने वाले विद्यार्थियों को विशेष पुरस्कार देने की घोषणा की। इस अवसर पर अध्यापिका अनुराधा कंवर को श्रीडूंगरगढ़ में उपखण्ड स्तरीय समारोह में सम्मानित किया गया।
महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय (अंग्रेजी माध्यम) कालू बास में स्वतंत्रता दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया। ध्वजारोहण के साथ विद्यालय परिसर देशभक्ति के जयघोषों से गूंज उठा। समारोह की अध्यक्षता समाजसेवी रामदेव बोहरा ने की। कमल किशोर और दीनदयाल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे, जबकि जयदयाल शर्मा, दामोदर प्रसाद, हरिराम, रामनिवास और पेमाराम विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे। विद्यालय प्रांगण में बड़ी संख्या में मातृशक्ति ने भी पहुंचकर बच्चों का हौसला बढ़ाया। प्रधानाचार्य शंकर लाल जड़िया ने बताया कि विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने एक से बढ़कर एक देशभक्ति गीत, नृत्य और नाटक प्रस्तुत किए। मंच से तिरंगे की शान में गाए गए गीतों पर दर्शकों की तालियां रुकने का नाम नहीं ले रही थीं। पूरे कार्यक्रम में तिरंगे की छटा और देशप्रेम का जज़्बा छाया रहा। किशन लाल शर्मा ने अपनी रोचक शैली में कार्यक्रम का मंच संचालन किया।