श्रीडूंगरगढ़ ONE 8 जुलाई 2025। क्षेत्र में कल आधा दर्जन 33 केवी जीएसएस पर बिजली कटौती होगी। बुधवार सुबह 10 बजे से 12 बजे 132 केवी जीएसएस ऊपनी पर 33 केवी सीटी रिप्लेसमेंट की जाएगी। जेईएन दाताराम मीना ने बताया कि जरूरी रखरखाव के चलते 9 जुलाई 2025 को सुबह 10 बजे से 12 बजे तक इस जीएसएस से निकलने वाले सभी 33 केवी फीडर ऊपनी, कल्याणसर, दुसारना, रामदेवरा, बापेऊ, राजेडू की आपूर्ति बाधित होगी। ये खबर पढ़ने के बाद पाठक इन गांवो के ग्रामीणों व किसानों तक जरूर पहुंचाए जिससे वे सभी कटौती से होने वाली परेशानी से बच सकें।