रैली में गांव का हर वर्ग शामिल हुआ – युवा, बुजुर्ग, बच्चे, सभी के हाथों में तिरंगा था और होंठों पर भारत माता की जय के नारे। माहौल देशभक्ति के रंग में सराबोर था, हर चेहरे पर उत्साह और आंखों में देश के प्रति प्रेम झलक रहा था।
इस आयोजन में एसएस पावर सिस्टम, ग्रेटर नोएडा से संजीव चौहान, राजस्थान कृषि स्टोर श्रीडूंगरगढ़ के बजरंग भामू और सीआरआई पंप्स कोयम्बटूर के प्रबंधक निदेशक भी शामिल हुए। उन्होंने किसानों के इस उत्साह को सराहा और देश के प्रति उनके समर्पण को नमन किया।
श्रीजसनाथ नवयुवक संघ के अध्यक्ष बनवारी पारीक, मंत्री नानूदास स्वामी और कोषाध्यक्ष पुखराज ज्याणी ने इस आयोजन को सफल बनाने में सहयोग करने वाले सभी लोगों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि वक्ताओं ने अपने संबोधन में इस बात पर ज़ोर दिया कि देश का विकास खेत-खलिहानों से होकर ही गुज़रता है। उन्होंने हर नागरिक से राष्ट्रीय एकता को सशक्त करने में अपना योगदान देने की अपील की।
यह रैली न केवल एक आयोजन था, बल्कि यह गांव के लोगों के दिलों में देशभक्ति की भावना को जगाने का एक माध्यम भी था। यह इस बात का प्रमाण था कि भारत की आत्मा आज भी गांवों में जीवित है और देश के प्रति प्रेम हर भारतीय के दिल में धड़कता है।