WhatsApp Menu
बड़ी खबर: बीकानेर में नकली खाद का काला कारोबार, फैक्ट्री पर छापा  |  भोजास में पैतृक संपत्ति विवाद पर कोर्ट का स्टे, प्रतिवादी को पक्का निर्माण व भूखंड हस्तांतरण से रोका  |  थाना परिसर में रंगोली से उमड़ा देशप्रेम, ‘हर घर तिरंगा’ मुहिम में जुटे पुलिस-पालिका के लोग  |  बजट घोषणाओं पर साप्ताहिक समीक्षा करें विभाग, रिपोर्ट के बिना पहुंचे तो होगी कार्रवाई : एडीएम कुमावत  |  श्रीडूंगरगढ़ में कृष्ण जन्माष्टमी पर नंदोत्सव, मटकी फोड़ और भजन-नृत्य प्रतियोगिता, वीएचपी का स्थापना दिवस  | 

पीएम फसल बीमा योजना : 27 लाख किसानों को 1200 करोड़ का फसल बीमा क्लेम का भुगतान

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत सोमवार को राजस्थान के 27 लाख किसानों को 1200 करोड़ रुपये का फसल बीमा क्लेम भुगतान किया गया। यह राशि रबी सीजन 2024-25 और खरीफ सीजन 2024 के लिए है।

क्लेम वितरण का मुख्य समारोह झुंझुनूं में आयोजित किया गया, जिसका सीधा प्रसारण जिला स्तरीय कार्यक्रम में सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के सभागार में दिखाया गया।

संयुक्त निदेशक कृषि कैलाश चौधरी ने जानकारी दी कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत राजस्थान के 27 लाख बीमाधारक किसानों को यह भुगतान किया गया है। कार्यक्रम में रबी सीजन 2024-25 और खरीफ सीजन-2024 की बीमा दावा राशि की पहली किस्त डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (डीबीटी) के माध्यम से सीधे किसानों के बैंक खातों में जारी की गई।

उद्यान विभाग के सहायक निदेशक मुकेश गहलोत ने बताया कि बीकानेर जिले में खरीफ 2024 में 1 लाख 38 हजार किसानों को 61 करोड़ रुपये और रबी 2024 में 74 हजार किसानों को 117 करोड़ रुपये का बीमा क्लेम भुगतान जारी किया गया है। इस प्रकार, जिले में कुल 2 लाख 12 हजार किसानों को 178 करोड़ रुपये की बीमा क्लेम राशि का भुगतान किया गया। कंपनी द्वारा भविष्य में भी किसानों के खातों में क्लेम राशि का भुगतान किया जाएगा।

इस अवसर पर परियोजना निदेशक (आत्मा) मदनलाल, सहायक निदेशक (कृषि) भैराराम गोदारा, सहायक निदेशक (सांख्यिकी) मानाराम जाखड़, सांख्यिकी अधिकारी श्याम सुंदर अग्रवाल, कृषि अधिकारी देवेन्द्र सिंह, एआईसी कंपनी के प्रतिनिधि पुनीत कुमार और कई किसान उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

home होम layers फटाफट mic ऑडियोज़ smart_display शॉर्ट्स theaters शोज़