श्रीडूंगरगढ़ ONE 8 जुलाई 2025। सीम चूरू पहुंच गए है और वहां सभा में स्वागत सम्मान के बाद सीएम का संबोधन समाप्त हो गया है। वे शीघ्र ही श्रीडूंगरगढ़ पहुंचने वाले है। गांव गुसाईंसर बड़ा में सीएम की सभा के लिए विधायक ताराचंद सारस्वत, विश्वकर्मा कौशल बोर्ड के अध्यक्ष रामगोपाल सुथार, भाजपा के ओबीसी मोर्चा के देहात जिला अध्यक्ष विनोदगिरी गुसाई सहित बड़ी संख्या में भाजपा नेता पहुंच गए है। जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि भी सभा स्थल पर पहुंच गई है। भाजपा कार्यकर्ताओं में जोश व उल्लास का माहौल छाया है। सभा को लेकर जिले भर में भाजपा में भारी उत्साह है और दूर दूर से लोग सीएम को देखने व सभा में शामिल होने पहुंच रहें है। गांव कोटासर, पुदंलसर, लोढेरा, ऊपनी व श्रीडूंगरगढ़ व समंदसर से उत्साही कार्यकर्ता बसों के माध्यम से सभा स्थल पर पहुंच रहें है। कस्बे के वार्ड 28 में पालिकाध्यक्ष मानमल शर्मा की अगुवाई में कार्यकर्ता ढोल नगाड़ों के साथ रवाना हुए। यहां वरिष्ठ कार्यकर्ता ओमप्रकाश नाई ने बताया कि भाजपा समर्थकों में सीएम के दौरे को लेकर खुशी छाई है। सभा स्थल पर भी पहुंच रहें उत्साही कार्यकर्ताओं के जयकारे व नारेबाजी से गुसाईंसर गूंज रहा है। विदित रहें सुरक्षा व्यवस्था एसपी कांवेंद्र सिंह सहित पुलिस अधिकारियों ने संभाल रखा है। गांव में चप्पे-चप्पे पर पुलिस जाब्ते तैनात है। गांव में प्रवेश के सभी रास्ते बेरिकेट्स लगाकर बंद कर दिए गए है। छोटी गाड़ियों को जाने नहीं दिया जा रहा है व गांव के बाहर ही इन्हें रोककर पैदल ही सभा स्थल तक जाने की अनुमति दी जा रही है। प्रशासन द्वारा ठंडे पानी, एंबुलेंस व अग्निशमन गाड़ियों का बंदोबस्त भी किया गया है।