राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद द्वारा जारी आदेश के अनुसार, इन 70 विद्यालयों में श्रीडूंगरगढ़ के तीन विद्यालय – पीएमश्री राउमावि ताल मैदान, राउमावि कीतासर, और राउमावि केऊ पुरानी शामिल हैं। बीकानेर जिले के कुल 16 विद्यालय इस योजना का हिस्सा हैं।
ताल मैदान स्थित राउमावि में कक्षा 9 से 12 के विद्यार्थियों के लिए इलेक्ट्रॉनिक्स एवं हार्डवेयर और प्लम्बरिंग के रोजगारोन्मुखी पाठ्यक्रम शुरू किए जाएंगे। कीतासर में ब्यूटी एंड वैलनेस और केऊ पुरानी में ऑटोमोटिव सेक्टर का पाठ्यक्रम शुरू होगा।
बीकानेर के अन्य विद्यालयों, जैसे सार्दुल स्कूल, बाबा छोटूनाथ (नाथूसर), देशनोक, मोरखाना आथूना, गोडू, भेलू, खोडाला, खाजुवाला, गाढ़वाला, और हिम्मटसर में भी व्यावसायिक शिक्षा के पाठ्यक्रम शुरू किए जाएंगे।
शिक्षा नीति 2020 के अनुसार, इस योजना का उद्देश्य सभी विद्यार्थियों को कम से कम एक व्यावसायिक कौशल सिखाना है। शिक्षाविद् डॉ. राधाकृष्ण सोनी का कहना है कि इस योजना से कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थियों को आत्मनिर्भर और रोजगार के लिए तैयार किया जा सकेगा, जिससे भविष्य में उनके रोजगार और कौशल विकास की संभावनाएँ बढ़ेंगी।