WhatsApp Menu
डूंगरगढ़ one के पाठकों ने भेजी तस्वीरें: देखिए स्नेहिल रक्षाबंधन की खास झलकियां  |  शानदार आतिशबाजी के साथ SDPL सीजन-3 का आगाज, IPL तर्ज पर हुआ ऑक्शन, 14 टीमों की एंट्री  |  28 से 30 अगस्त तक पूनरासर धाम में भादवा मेला: कलेक्टर, एसपी समेत 6 अफसरों को ट्रस्ट ने भेजा पत्र, 5 बड़े इंतजाम मांगे  |  रमेश भादू युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव बने  |  17 दिन की निराहार तपस्या करने वाली अंकिता डाकलिया का भव्य अभिनंदन  | 

क्रेन से की पुष्प वर्षा, बड़ी संख्या में एकत्र हुए नेता, छात्रनेता व कार्यकर्ता

जितेंद्र भादू ने हरीराम गोदारा को साफा और फूलमाला पहनाकर अभिनंदन किया। छात्र नेता दौलतराम जाखड़ ने कांग्रेस के प्रदेश सचिव रामनिवास कूकना और राम बाना सिद्ध ने पूर्व जिलाध्यक्ष कृष्ण कुमार गोदारा का साफा व माला पहनाकर स्वागत किया।

कार्यक्रम में कांग्रेस के युवा नेता हेतराज जाखड़, ऊपनी सरपंच श्रवण गोदारा और कल्याणसर पुराना के सरपंच प्रतिनिधि राकेश नाईक को भी सम्मानित किया गया। अशोक ज्याणी, शंकर सायच और राकेश नाईक ने उन्हें साफा व माला पहनाकर स्वागत किया।

नवनियुक्त जिलाध्यक्ष हरीराम गोदारा ने स्वागत के लिए सभी का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि वे संगठन के सिद्धांतों, विचारधारा और संघर्षशील परंपरा को आगे बढ़ाते हुए छात्र हितों की आवाज को हर मंच पर बुलंद करेंगे।

इस अवसर पर अभिषेक चौधरी, शीशपाल बाना, तुलछीराम, दीनदयाल जाखड़, गोपाल चाहर, ओपी बाना, अल्ताफ, राजपाल डेलू, मुनिराम महिया, नरेंद्र गोदारा, मनोज गोदारा, रवि बारूपाल, जयप्रकाश चौधरी, दिनेश चौधरी, सुरेश बना, धर्मेंद्र सिंह, बलराम बेनीवाल, नितेश, बाबूलाल सायच, उत्तम नाई, मोहन पूनिया, गणेश चौधरी, किशन, संजय पूनिया, दिनेश सैनी, बलवंत दूत, धनराज मीणा, राहुल नाई, अनिल चौधरी, संदीप शर्मा, ओमप्रकाश स्वामी, पवन सायच, राजू सुथार, भरत शर्मा, तौफीक बहलिम सहित क्षेत्र के कई युवा उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

home होम layers फटाफट mic ऑडियोज़ smart_display शॉर्ट्स theaters शोज़