श्रीडूंगरगढ़ ONE 15 जनवरी 2026। शुक्रवार को क्षेत्र के ग्रामीण अचंल में तीन गांवो की बिजली आपूर्ति करीब 5 घंटे बाधित होगी।
विभाग के जेईएन सुशील छिंपा ने जानकारी देते हुए बताया कि कल 16 जनवरी को सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक 132 केवी जीएसएस कितासर से निकलने वाले 33 केवी फीडर अमृतवासी का शटडाउन रहेगा। इस दौरान जरूरी रखरखाव का कार्य किया जाएगा। जिससे अमृतवासी गांव व रोही, शीतलनगर गांव व रोही तथा बिग्गाबास रामसरा रोही की सप्लाई बंद रहेगी। ये सूचना पाठकगण इन गांवो के ग्रामीणों व किसानों तक जरूर पहुंचाए जिससे वे कटौती से होने वाली परेशानी से बच सकें।