प्राप्त जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को ग्रामीणों ने उपखंड अधिकारी को ज्ञापन देकर मुन्नीराम की सहायता का अनुरोध किया था। एसडीएम शर्मा ने संवेदनशीलता दिखाते हुए अस्पताल जाकर मुन्नीराम से मुलाकात की और उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। उन्होंने मुन्नीराम के परिजनों को हर संभव सहायता प्रदान करने का आश्वासन भी दिया।
इस दौरान, परिजनों ने एसडीएम को घटना की जानकारी दी और विभागीय लापरवाही के कारण मुन्नीराम के करंट की चपेट में आने की बात कही। मामले की गंभीरता को देखते हुए, एसडीएम शर्मा ने निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया है।