WhatsApp Menu
कोलायत में सारस्वत समाज के आधुनिक नए भवन की नींव रखी, भामाशाहों ने एक करोड़ की घोषणाएं की  |  सास-ससुर व पति के खिलाफ दहेज प्रताड़ना के आरोप, मामला दर्ज  |  उपखंड अधिकारियों के स्वागत व सम्मान का दौर जारी।  |  कल आधे उपखंड क्षेत्र में होगी बिजली कटौती, पढें पूरी खबर।  |  घर की जिम्मेदारियां अधूरी छोड़ गए पांच कुलदीपक  | 

उपखंड अधिकारियों के स्वागत व सम्मान का दौर जारी।

कार्यालय कार्मिकों ने किया मित्तल का सम्मान।

श्रीडूंगरगढ़ ONE। सोमवार शाम को संत कंवराराम धर्मशाला में उपखंड कार्यालय, तहसील कार्यालय व उपकोष कार्यालय के कार्मिकों ने उपखंड अधिकारी उमा मित्तल के सम्मान में कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम में कार्मिकों ने श्रीडूंगरगढ़ के कार्यकाल में मित्तल को परिवार के मुखिया की तरह भूमिका निभाने पर आभार जताया। वरिष्ठ कार्मिकों ने कहा कि मित्तल की कार्यशैली प्रेरणीय रही। वहीं मित्तल ने श्रीडूंगरगढ़ के स्टाफ की सराहना करते हुए सहयोगात्मक रूप से कार्य करने वाला स्टाफ बताया। उन्होंने स्टाफ का आभार जताया। कार्यक्रम में इस दौरान गिरदावर, पटवारी, ट्रेजरी कार्मिक शामिल हुए। सभी ने मित्तल का फुलमालाओं के साथ शॉल व साफा पहना कर सम्मान किया।

 

सिंधी समाज ने किया एसडीएम मित्तल का सम्मान।

श्रीडूंगरगढ़ ONE। श्रीडूंगरगढ़ से पीलीबंगा एसडीएम पद पर स्नानांतरण होने पर उमा मित्तल का झूलेलाल मंदिर में सोमवार रात स्वागत सम्मान किया गया। सिंधी समाज पंचायत अध्यक्ष श्रवण कुमार गुरनाणी व मंत्री अशोक वासवानी ने उनका स्वागत करते हुए शुभकामनाएं दी। अध्यक्ष ने झूलेलाल महोत्सव की जानकारी दी। रवि रिझवानी ने बताया कि समाज की वरिष्ठ महिलाएं द्रोपदीदेवी रिझवानी और धर्मादेवी धामेजा ने मित्तल को शॉल व फुलमाला पहना कर सम्मान किया। मित्तल ने झूलेलाल चालिहा महोत्सव की बधाई देते हुए सभी का आभार जताया। इस दौरान सिंधी समाज की महिलाएं, युवतियां, बच्चे व युवा व बुजुर्ग कार्यक्रम में शामिल हुए। सभी ने मित्तल के सम्मान में जय झूलेलाल का नारा लगाया। मित्तल समाज के सामूहिक भोज में भी शामिल हुई।

शुभम शर्मा का किया स्वागत।

श्रीडूंगरगढ़ ONE। मंगलवार को मानवाधिकार एवं आरटीआई जागरूकता समिति द्वारा श्रीडूंगरगढ़ में नव  पदस्थापित उपखण्ड अधिकारी शुभम शर्मा का स्वागत किया। समिति सदस्यों ने शर्मा को साफा एवं फुलमाला पहनाकर उनका अभिनंदन किया। समिति के प्रदेश अध्यक्ष ललितसिंह ओड के साथ सदस्यों ने अभिनंदन पत्र सौंपा। इस दौरान समिति के सदस्य महेश झंवर, सुभाष सिद्ध बाना, पवन नाई, समिति के जिला महामंत्री रामनाथ जाखड़  शहर महामंत्री अनिल वाल्मीकि, सोनिया राजपुरोहित, यशोदा सिद्ध, पूरनमल नाई सहित अनेक सदस्य मौजूद रहें।

देखें मित्तल के सम्मान समारोह की विभिन्न फोटो:- 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

home होम layers फटाफट mic ऑडियोज़ smart_display शॉर्ट्स theaters शोज़