श्रीडूंगरगढ़ ONE 25 जुलाई 2025। श्रीडूंगरगढ़ कस्बे में वर्षों से अतिक्रमण एवं अव्यवस्था का शिकार पुराने बस स्टेण्ड की भूमि अब नगरपालिका के लिए आम तो आम गुठलियों के भी दाम देने वाली साबित होगी। ये भूमि पालिका को लाखों रुपए की आय देने वाली है। पुराने बस स्टैण्ड भूमि पर अतिक्रमण हटा कर चारदीवारी करवाने एवं फर्श करवाने के बाद शुक्रवार को नगरपालिका प्रांगण में इस भूमि पर लगने वाले होर्डिंग एवं पार्किंग के लिए ठेका खुली नीलामी द्वारा दिया गया है। पालिकाध्यक्ष मानमल शर्मा एवं कई पार्षदों की मौजूदगी में हुई इस नीलामी में 8 ठेकेदारों ने भाग लिया है। ईओ अविनाश शर्मा ने बताया कि न्यूनतम बोली 4 लाख रुपए रखी गई थी एवं अधिकतम बोली 15 लाख 31 हजार रुपए में कालू बास के नारायणसिंह राजपुरोहित को यह ठेका दिया गया है।
यह होगी वसूली।
श्रीडूंगरगढ़ ONE। पुराने बस स्टैण्ड पर अब ठेकेदार द्वारा रोड़वेज बसों, ग्रामीण बसों एवं निजी बसों से 30 रुपए प्रति चक्कर वसूला जाएगा एवं हरियाणा रोड़वेज की बस आए तो 100 रुपए प्रति चक्कर वसूल किए जाएंगे। वहीं रात को बस स्टैण्ड़ पर पार्क होने वाली बसों से 100 रुपए का शुल्क लिया जाएगा। इसी प्रकार आमजन के लिए दुपहिया वाहन के तीन घंटे तक पांच रुपए व चारपहिया वाहन की तीन घंटे तक दस रुपए का शुल्क देना होगा एवं इसके बाद दुगुना किराया लिया जा सकेगा। साथ ही ठेकेदार द्वारा मासिक पास की दरें भी अपने हिसाब से निर्धारित की जा सकेगी। साथ ही ठेकेदार द्वारा बस स्टैण्ड़ भूमि पर 5 फ्रुट रेहडियां व 2 चाय के ठेले भी लगवाए जा सकेगें। पास के सुलभ शौचालय का निर्धारित शुल्क भी इसी ठेकेदार द्वारा वसूल किया जाएगा। साथ ही ठेकेदार को बस स्टैण्ड परिसर की सफाई की जिम्मेदारी भी अपने स्तर पर निभानी होगी।