मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा 14 अगस्त, 2025 को बीकानेर जिले का दौरा करेंगे। दौरे की शुरुआत वे सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों से मुलाकात और संवाद के साथ करेंगे। इसके पश्चात, मुख्यमंत्री पॉलीटेक्निक कॉलेज, श्रीडूंगरगढ़ में एक आमसभा को संबोधित करेंगे।
दौरे के दौरान ‘विभाजन की विभीषिका’ विषय पर एक विशेष संवाद कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा, जिसमें बीकानेर जिले के सभी सात विधानसभा क्षेत्रों के कार्यकर्ता भाग लेंगे।
मुख्यमंत्री के दौरे की तैयारियों को लेकर भाजपा संभाग कार्यालय में एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में राजस्थान किसान आयोग के अध्यक्ष डॉ. सी.आर. चौधरी, श्रीडूंगरगढ़ विधायक ताराचन्द सारस्वत, धोद विधायक गोवर्धन वर्मा, रतनगढ़ के पूर्व विधायक अभिनेष महर्षि, विधायक डॉ. विश्वनाथ मेघवाल, श्री विश्वकर्मा कौशल विकास बोर्ड के अध्यक्ष रामगोपाल सुथार, भाजपा देहात जिलाध्यक्ष श्याम पंचारिया और शहर अध्यक्ष सुमन छाजेड़ सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
श्रीडूंगरगढ़ विधायक ताराचंद सारस्वत ने कार्यकर्ताओं से ‘हर घर तिरंगा’ के संकल्प के साथ मुख्यमंत्री के दौरे को सफल बनाने का आह्वान किया।