श्रीडूंगरगढ़, 15 अगस्त, 2025। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर, नागरिक विकास परिषद, श्रीडूंगरगढ़ ने एक बार फिर सेवा और समर्पण की अपनी परंपरा को निभाया। परिषद ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया, जिसमें कस्बे के सौ से अधिक लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान कर देशभक्ति का अनूठा उदाहरण प्रस्तुत किया।
हर साल की तरह, इस वर्ष भी शिविर का आयोजन उन अनजान जरूरतमंदों के लिए किया गया, जिन्हें रक्त की आवश्यकता होती है। परिषद ने रक्तदान करने वाले सभी रक्तवीरों का सम्मान किया, जिन्होंने इस नेक कार्य में अपना योगदान दिया।
यह शिविर विशेष रूप से दिवंगत मोतीलाल तापड़िया की स्मृति में आयोजित किया गया था, जिसमें तापड़िया चैरिटेबल ट्रस्ट ने अपना सहयोग दिया। पीबीएम से आई रक्त संग्रहण टीम, जिसके प्रमुख डॉ. कुलदीप मेहरा थे, का भी संस्था द्वारा सम्मान किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत माँ भारती की पूजा-अर्चना से हुई, जिसके बाद दिवंगत मोतीलाल तापड़िया को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। डॉ. राजकुमार ने रक्तदान के महत्व और इसके लाभों पर प्रकाश डाला। मुख्य अतिथि अशोक कुमार करनाणी ने इस परोपकारी शिविर के आयोजन के लिए नागरिक विकास परिषद की सराहना की।
परिषद के अध्यक्ष जगदीश स्वामी ने अपने अध्यक्षीय भाषण में संस्था के उद्देश्यों और कार्यों पर प्रकाश डाला। वरिष्ठ सदस्य राधेश्याम तापड़िया ने सभी आगंतुकों और सहयोगियों का आभार व्यक्त किया। संस्था के रमेश प्रजापत, श्रीगोपाल राठी और तुलसीराम चोरडिया ने मंच पर उपस्थित अतिथियों का सम्मान किया।
कार्यक्रम का संचालन विजयराज सेवग ने किया, जिन्होंने बताया कि नागरिक विकास परिषद का यह 41वां और तापड़िया चैरिटेबल ट्रस्ट के सहयोग से आयोजित तीसरा रक्तदान शिविर था।
परिषद के सदस्यों – सत्यनारायण स्वामी, रणवीर सिंह एडवोकेट, संजय करवा, राधेश्याम तापड़िया, सूर्यप्रकाश तापड़िया, दुर्गाराम गोदारा, रामगोपाल प्रजापत, नंदकिशोर राठी, लक्ष्य प्रजापत, और ओमप्रकाश स्वामी ने शिविर को सफल बनाने में अपना बहुमूल्य योगदान दिया।
विजयराज सेठिया, डॉ. एसके बिहाणी, नरेन्द्र डागा जैसे अनेक गणमान्य व्यक्तियों ने शिविर का दौरा किया और रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन किया। उनकी उपस्थिति ने रक्तवीरों को और अधिक प्रेरित किया, जिससे यह आयोजन सही मायनों में सफल रहा।