WhatsApp Menu
श्रीडूंगरगढ़ में अब 12 महीनों मिलेंगे बेहतरीन क्वालिटी के पौधे, गमलों सहित गार्डनिंग सेवाएं, पढें पूरी खबर।  |  श्रीडूंगरगढ़ से कुछ खास खबरें पढें एकसाथ एक नजर में…  |  रतनगढ़ के पूर्व विधायक महर्षि का किया अभिनंदन, जागरूकता का आह्वान।  |  खेत में काम करते हुए चक्कर आकर गिरा 42 वर्षीय युवक, हुई मौत।  |  कल से शुरू होगा साल भर के लिए जेट और एग्रीकल्चर सुपरवाइजर के बैच, पढें पूरी खबर।  | 

कॉलेज पढ़ाई के साथ करें सेना में जाने की तैयारी, एनसीसी की भर्ती 8 अगस्त को

वर्तमान प्रतिस्पर्धी युग में स्कूली और कॉलेज शिक्षा के साथ-साथ नौकरी की तैयारी करना महत्वपूर्ण है। राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) युवाओं को कॉलेज की शिक्षा के दौरान सैन्य सेवाओं की तैयारी करने और सैन्य अनुशासन सीखने का अवसर प्रदान करता है।

भारती निकेतन महाविद्यालय में एनसीसी में भर्ती 8 अगस्त को आयोजित की जाएगी। एनसीसी एएनओ नितिन सिंह के अनुसार, यह भर्ती एनसीसी की सातवीं बटालियन, बीकानेर के तत्वावधान में होगी। भर्ती में भाग लेने के लिए छात्रों का भारती निकेतन महाविद्यालय का विद्यार्थी होना अनिवार्य है।

महाविद्यालय प्रशासन के अनुसार, प्रथम वर्ष बीए, बीकॉम, बीएससी में प्रवेश लेने वाले इच्छुक विद्यार्थी 6 अगस्त तक एनसीसी के लिए अपना पंजीकरण करा सकते हैं। 8 अगस्त को दौड़, शारीरिक और मानसिक दक्षता के आधार पर भर्ती की जाएगी। यह आयोजन भारती निकेतन महाविद्यालय के खेल मैदान में होगा।

एनसीसी विद्यार्थियों के सर्वांगीण व्यक्तित्व विकास में सहायक है। यह युवा नेतृत्व क्षमता, अनुशासन, देशभक्ति और आत्मनिर्भरता जैसे गुणों को विकसित करने में मदद करता है। पिछले दो वर्षों में भारती निकेतन शिक्षण संस्थान के 11 कैडेट एनसीसी के माध्यम से सैन्य सेवाओं में चयनित हुए हैं।

हाल ही में जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, आगामी सेना भर्ती में एनसीसी ‘सी’ सर्टिफिकेट धारकों को लिखित परीक्षा से छूट मिलेगी। इसी प्रकार, नौसेना भर्ती में भी एमआर (म्यूजिकल रिक्रूट) के लिए लिखित परीक्षा माफ है।

भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए एनसीसी एएनओ नितिन सिंह से 7665804479 पर संपर्क किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

home होम layers फटाफट mic ऑडियोज़ smart_display शॉर्ट्स theaters शोज़