गांव मिंगसरिया के गौरक्षक दल के युवा इस सप्ताह प्रतिदिन शाम को सड़कों पर घूम रहे गौवंश के गले में रेडियम पट्टियां बांध रहे हैं। संदीपसिंह मिंगसरिया ने बताया कि उन्हें यह रेडियम पट्टियां श्रीडूंगरगढ़ के माँ दुर्गा एवं गौमाता सेवा संघ राजस्थान के सहयोग से प्राप्त हुई हैं। दल के सदस्य गांव रिड़ी से धोलिपालिया के बीच सड़क पर घूम रहे गौवंश के गले में ये पट्टियां लगातार बांध रहे हैं।
राधेश्याम गोदारा ने बताया कि मिंगसरिया मोड़ स्थित मंदिर के निकट इस सड़क पर अक्सर वाहनों की टक्कर से गौवंश की मृत्यु हो जाती है। इसी को ध्यान में रखते हुए दल द्वारा दुर्घटनाओं को कम करने के उद्देश्य से यह प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि रेडियम पट्टियों के कारण गौवंश दूर से ही दिखाई देगा, जिससे गौवंश और वाहन चालक दोनों सुरक्षित रहेंगे।
दल ने गुरुवार रात तक इस सप्ताह में लगभग 180 गौवंश के गले में पट्टियां बांध दी हैं। इस कार्य में रामनिवास प्रजापत, राजू गोदारा, अशोक सिंह, सांवरमल गोदारा, शिवसिंह, भवानीसिंह, शिवलाल प्रजापत, रतनलाल प्रजापत, राकेश पूनियां सहित अनेक युवा सक्रिय रूप से अपनी सेवाएं दे रहे हैं।