WhatsApp Menu
रिड़ी में जीर्ण-शीर्ण 6 कक्षाओं के बच्चों को बिठाया बाहर, प्रधानाचार्य ने कहा जीवन जरूरी  |  पीबीएम में सांसो को मिलेगा सहारा, ऑक्सीजन आपूर्ति लाइन का लोकार्पण, ये रहें शामिल  |  याद की शहीदों की कुर्बानी, जयकारों के साथ दी श्रृद्धांजलि, विजय दिवस पर क्षेत्र में हुए कई आयोजन।  |  कहीं जमकर बरसे तो कहीं तरसाया, देखें सभी फोटो के साथ पूरी खबर।  |  सरकारी स्कूल में दानदाता स्वामी परिवार ने लगावाए 16 कैमरे, स्कूल स्टाफ ने जताया आभार  | 

हरियाली अमावस्या पर सुंदर श्रृंगार में सजाया भोले को, गौशालाओं में किया दान पुण्य, हुए भजन कीर्तन के आयोजन।

श्रीडूंगरगढ़ ONE 24 जुलाई 2025। हरियाली अमावस्या पर ताल मैदान भूतनाथ मंदिर, बिग्गाबास के प्राचीन शिवालय मंदिर व चिड़पड़नाथजी की बगीची में शिवशंकर का सुदंर श्रृंगार किए गए। शिव श्रद्धालुओं ने कई घंटो की मेहनत से भोले का दिव्य रूप सजाया व शाम की आरती में भाग लिया। सावन में शिव मंदिरों में शिव भक्तों का तांता लगा रहता है और विभिन्न आयोजन किए जा रहें है। भूतनाथ मंदिर में प्रतिदिन दोपहर तीन बजे से शाम पांच बजे तक मातृशक्ति द्वारा भजन कीर्तन का आयोजन संपन्न किया जाता है। वहीं प्राचीन शिवालय मंदिर प्रांगण में गुरूवार को राधिका सत्संग मंडली की ओर से सत्संग का आयोजन किया गया। जिसमें भजन कलाकार नेहा सारस्वत व हीरालाल ने भजनों की प्रस्तुतियां दी। गौरव पथ पर स्थित श्रीगोपाल गौशाला में श्रद्धालुओं ने अमावस्या के मौके पर दान पुण्य करते हुए गौवंश को गुड़ खिलाया। गांव कोटासर में श्रीकरणी गौशाला में आज हरियाली अमावस्या पर विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान संपन्न हुए। यहां सामूहिक रूप से हवन पूजन, गौपूजन, भजन कीर्तन व गौवंश के लिए विशाल भंडारे के आयोजन उत्साह के साथ श्रद्धालुओं ने पूर्ण किए। पंडित दिनेश पंचारिया ने विधि विधान से हवन संपन्न करवाया और श्रद्धालुओं ने घी खोपरों की आहुतियां दी। यहां सामूहिक रूप से गौपूजन किया गया व उपस्थित मातृशक्ति ने गौमाता के जयकारे लगाए। उसके बाद गौवंश को गुड़, खल, चूरी का भंडारा खिलाया गया। समिति के अमरसिंह, किशोर सिंह, मालसिंह, ओमसिंह सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने आयोजन में सक्रिय भागीदारी निभाई। इस दौरान एक पेड़ गौ माता के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न फलों के वृक्ष गौशाला परिसर में लगाए गए। इस कार्यक्रम में रमेश कुमार बोहरा बीकानेर ने अपनी सेवाएं दी। गौशाला में दानदाताओं ने पदम इंटीरियर हेड ऑफिस मुंबई, रामेदव जोशी बीकानेर, राजेंद्र कुमार जोशी गंगाशहर, गणेशमल सुथार दुलचासर मुंबई, ओमप्रकाश जोशी, दिनेश कुमार लुणावत गंगाशहर, दुलचासर के प्रवासी श्यामसुंदर सुथार, अर्जुन सुथार, राजेंद्र प्रसाद सोनी, रामेश्वरलाल सुथार, मोहनलाल दुसारना, विजय कुमार बजाज गुवाहाटी, रामलाल सुथार बेनीसर, रिछपाल धारणियां सांवतसर ने गौसेवा में सामर्थ्यानुसार सहयोग दिया। वहीं रणवीरसिंह, नरपत सिंह, ईदूं सारण, मन्नीराम विश्नोई, पोकरराम डूडी व गांव के युवाओं ने अपनी सेवाएं दी। समिति द्वारा सभी का आभार जताया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

home होम layers फटाफट mic ऑडियोज़ smart_display शॉर्ट्स theaters शोज़