श्रीडूंगरगढ़ ONE 22 जुलाई 2025। बुधवार 23 जुलाई 2025 को क्षेत्र के करीब दो दर्जन गांवो में बिजली कटौती होगी। विभागीय अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार 132 केवी जीएसएस रिड़ी व 132 केवी जीएसएस ऊपनी में सुबह 11 बजे से 12 बजे तक बिजली कटौती होगी। जयपुर से बिजली कंट्रोल सेंटर, हीरापुर पर होने वाले जरूरी टेस्टिंग के लिए शटडाउन लिया जाएगा। इससे रिड़ी व ऊपनी जीएसएस से निकलने वाले सभी 33 केवी फीडर प्रभावित होंगे व उनसे जुड़े सभी घरेलू व कृषि कनेक्शनों की आपूर्ति बाधित होगी।