श्रीडूंगरगढ़ ONE 8 जुलाई 2025। युवा नेता डॉ विवेक माचरा पुलिस को चकमा देते हुए गुंसाईसर गांव में पहुंच गए और यहां पांडाल में घुसने की कोशिश करते हुए पकड़े गए। इस दौरान साथ आये युवाओं ने जम कर नारेबाजी भी कही। माचरा ने ट्रोमा सेंटर देने और गांव धीरदेसर चोटियान में शराब की दुकान को बंद करवाने व मूंगफली खरीद में हुए भ्रष्टाचार के दोषियों को गिरफ्तार करने की मांगे करते हुए नारेबाजी की। वहीं श्रीडूंगरगढ़ उपखंड कार्यालय के सामने संघर्ष समिति के धरना स्थल पर बैठे धरनार्थियों को भी पुलिस ने सीएम के आने से ऐन पहले उठा लिया है। पुलिस ने यहां सीताराम सियाग, राजाराम गोदारा, राकेश मेघवाल, नारायण नाथ, राजेंद्र स्वामी, रामकिशन गावड़िया, सुंदरलाल, प्रकाश गांधी, विवेक लावा, काननाथ लिखमादेसर, चुन्नीलाल टाडा, मदन प्रजापत, गिरधारी जाखड सातलेरा, राहुल वाल्मीकि, नारायण गिला, नेमीचंद जाखड को पुलिस ले गई है।