WhatsApp Menu
पूनरासर मेले में इस बार मिलेगी धूप से राहत, परिक्रमा मार्ग पर लगेगा शामियाना, ठंडे पानी का इंतजाम  |  श्रीडूंगरगढ़ में देशभक्ति का ज्वार, स्वतंत्रता का उत्सव- पार्ट 5  |  उत्साह के साथ हुई सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, श्रेष्ठ सेवाएं देने वाले और विजेता हुए सम्मानित, शामिल हुए अतिथि  |  100 रक्तवीरों ने किया रक्तदान, एनवीपी ने किया सम्मान, सदस्य रहें सक्रिय  |  श्रीडूंगरगढ़ में स्वाधीनता दिवस पर विशाल रक्तदान शिविर  | 

सीएम ने पकड़ा ट्रोमा का मर्ज और दवा की बड़ी घोषणा की।

श्रीडूंगरगढ़ ONE 8 जुलाई 2025। सीएम भजनलाल शर्मा ने गांव गुसाईंसर बड़ा के मंच से श्रीडूंगरगढ़ के ट्रोमा के मर्ज को पकड़ा और सरकार द्वारा ट्रोमा निर्माण करवाने के लिए घोषणा करते हुए इस मर्ज की दवा की। सीएम ने बड़ी घोषणा की जिसका इस क्षेत्र के जन जन को इंतजार था। सीएम ने कहा कि कांग्रेस की तरह घोषणा नहीं करते इसलिए लोग मोदी को चुनते है, उन्होंने कहा कि यहां के लोगों ने ट्रोमा के लिए उद्योगपति को ले आए और अब वे बना नहीं रहें है। सीएम ने घोषणा करते हुए वादा किया कि लोग चिंता ना करें ट्रोमा सरकार बनाएंगी, सरकार जमीन भी देगी और रूपए भी देगी। सीएम की इस घोषणा के बाद जमकर पांडाल तालियों से गूंज उठा। सीएम ने विधायक की मांग पर गुसाईंसर बड़ा में कॉलेज का आश्वासन भी दिया। सीएम ने सिंधू का पानी भी शीघ्र ही बीकानेर को देने का वादा किया। उन्होंने कहा कि 51 लाख लोगों के नाम खादय सुरक्षा में नाम जोड़े है। 5000 गांवो को बीपीएल मुक्त करेंगे क्योंकि कांग्रेस की तरह वादा ही नहीं करते हम पीएम मोदी के नेतृत्व में काम करते है। उन्होंने कहा कि जनकल्याण योजनाओं के माध्यम से गरीबी हटाने का काम किया है।  दीनदयाल अंतोदय पखवाड़े के शिविरों के बारे में जानकारी देते हुए सीएम ने कहा कि जब तक अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति का भला नहीं होगा तक तक पीएम मोदी का सपना साकार नहीं होगा। हम मोदी की अगुवाई में गांव के गरीब, पिछड़े, मजदूर व किसान के लिए शिविर में काम कर रहें है और लोगों को राहत मिल रही है। उन्होंने कहा कि महिला उत्थान के लिए अनेक योजनाओं मे काम हो रहा है। सीएम ने कहा कि प्रदेश के युवा मन लगा कर पढें, राज्य सरकार उनके सपने साकार करेगी। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में एक भी पेपर लीक नहीं हुआ है। विदित रहें इससे पहले विधायक ताराचंद सारस्वत ने ट्रोमा की मांग के साथ पानी व सड़क की मांगे रखते हुए स्वागत उद्बोधन दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

home होम layers फटाफट mic ऑडियोज़ smart_display शॉर्ट्स theaters शोज़