WhatsApp Menu
तिरंगे में लिपटे वीर को अश्रुपूरित विदाई: स्वतंत्रता दिवस पर उमड़ा जनसैलाब, गगनभेदी नारों से गूंजा शहर  |  स्वतंत्रता दिवस पर तिरंगा लहराया,  देशभक्ति के गगनभेदी नारों से गुंजा श्रीडूंगरगढ़  |  जन-जन के मन में छाया उल्लास, मनाया स्वतंत्रता दिवस, देखें अंचल से विभिन्न फोटो  |  पूनरासर मेले में इस बार मिलेगी धूप से राहत, परिक्रमा मार्ग पर लगेगा शामियाना, ठंडे पानी का इंतजाम  |  श्रीडूंगरगढ़ में देशभक्ति का ज्वार, स्वतंत्रता का उत्सव- पार्ट 5  | 

श्रीडूंगरगढ़ से कुछ खास खबरें पढें एकसाथ न्यूज एक्सप्रेस में..

श्रीडूंगरगढ़ ONE 7 जुलाई 2025। आज की इवनिंग न्यूज एक्सप्रसे में श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र की 6 खास खबरें पढ़ें एक साथ एक नजर में। देखें फोटो भी।

गांव रीड़ी में शुरू हुआ हरित अभियान, जाखड़ ने दी प्रेरणा।

श्रीडूंगरगढ़ ONE। क्षेत्र के गांव रीड़ी के सरपंच प्रतिनिधि हेतराम जाखड़ का जन्मदिन सोमवार को गांव के युवाओं ने सामूहिक रूप से गांव में हरित रीड़ी अभियान की शुरूआत के साथ मनाया। गांव के युवा मुखराम जाखड़, पुरनाथ सिद्ध, मुकेश नैण, रमेश जाखड़, कबड्डी कोच हेतराम जाखड़, खिलाड़ी चैना जाखड़, मोनिका छरंग, सुमित्रा छरंग,  ममता जाखड़, सुमन छरंग आदि सक्रिय रहे। ग्रामीण युवाओं को पर्यावरण संरक्षण के प्रति सक्रिय रहने की प्रेरणा देते हुए जाखड़ ने पौधों को लगाने के साथ साथ उनके पेड़ बनने तक पालन-पोषण भी करने को कहा।

अज्ञात वाहन ने तोड़ा पोल, सड़क अवरूद्ध, हादसों की आशंका।

श्रीडूंगरगढ़ ONE। सोमवार शाम को मोमासर बास में नेशनल हाईवे पर आशीष पंप के सामने से वाल्मिकी बस्ती की और आने वाले आबादी के मुख्य मार्ग पर अज्ञात वाहन की टक्कर से एक बिजली पोल टुट गया है। पोल टुट कर सड़क के बीच में लटक गया है एवं टुटे पोल के कारण सड़क भी अवरूद्ध हो रही है। रात्रि के अंधेरे में इस लटकते पोल के कारण हादसे की भी आंशका है। इस पोल पर अभी भी बिजली सप्लाई जारी है एवं पोल के वजन से तारों के टुटने का खतरा भी मंडरा रहा है। मोहल्लेवासियों ने विभागीय अधिकारियों को सूचना देकर तुंरत प्रभाव से सही करवाने की मांग की है।

सीए बन कर बढ़ाया क्षेत्र का मान।

श्रीडूंगरगढ़ ONE। सीए बनने की अंतिम परीक्षा में क्षेत्र के युवाओं ने सफलताएं प्राप्त कर क्षेत्र का मान बढ़ाया है। इस संबध में एक खबर सोमवार सुबह प्रकाशित की गई थी। जिसमें कस्बे के जिनय सुराणा, राहुल तापडिया, शुभम डागा, रूचिका राठी की सफलता को प्रकाशित की गई थी। इनके साथ ही श्रीडूंगरगढ़ के निवासी एवं कूचबिहार प्रवासी हर्षित राठी पुत्र सीतादेवी-प्रदीप कुमार राठी ने भी सीए परीक्षा पास की है। इसी प्रकार श्रीडूंगरगढ़ निवासी एवं सूरत प्रवासी स्मित सेठिया पुत्र अनीता-जितेन्द्र सेठिया ने, सुमित मोहता पुत्र संगीतादेवी- मुकेश कुमार मोहता ने भी सीएम परीक्षा पास कर क्षेत्र को गर्वित किया है। सीए परीक्षा में श्रीडूंगरगढ़ के सात से अधिक युवाओं द्वारा सीए बनने के बाद क्षेत्र में खुशी का माहौल है।

बीएलओ को दिया प्रशिक्षण।

श्रीडूंगरगढ़ ONE। निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार क्षेत्र के सभी बूथों के बूथ लेवल अधिकारियों को विशेष प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण के पहले दिन पंचायत समिति सभागार में भाग संख्या 1 से 50 तक के बीएलओ ने भाग लिया। जिन्हें सहायक निर्वाचन अधिकारी कुलदीपसिंह मीणा, नायब तहसील रमेश सिंह चौहान ने विभिन्न जानकारियां दी। सभी अधिकरियों को बीएलओ के कार्य, जिम्मेदारियों से अवगत करवाते हुए फार्म संख्या 6, 6 क, 7, 8 के बारे में एवं बीएलओ एप, वीएचए एप के बारे में जानकारियां दी गई व ऑनलाईन परीक्षा भी ली गई। प्रशिक्षक मनीष कुमार सैनी, नौरतमल शर्मा, सहीराम भामूं, पवन कुमार माली, श्रवण कुमार मोटसरा ने विभिन्न जानकारियां दी। संभागीय रजिस्ट्रेशन लीलाराम मीणा व ओमप्रकाश ने किया।

मित्र मंडल की हुई बैठक, बांटी जिम्मेदारियां, रवानगी 21 अगस्त को।

श्रीडूंगरगढ़ ONE। भादवे माह में होने वाली पदयात्राओं की तैयारियों में श्रृद्धालु जुट गए है। सोमवार को मित्र मंडल पैदल यात्री संघ की बैठक गणेश ज्योतिष कार्यालय में राजगुरू पंडित देवीलाल उपाध्याय की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिसमें आगामी 21 अगस्त को संघ की रवानगी रखने एवं दोपहर 12.15 बजे सरकारी चिकित्सालय के पास स्थित बाबा रामदेव मंदिर में धोक लगा कर जूलूस के साथ रवाना होने का निर्णय लिया गया। बैठक में संघ कोषाध्यक्ष चंदनमल डागा, ओमप्रकाश सुथार, श्यामसुंदर सुथार, विजयराज सेवक, राकेश भार्गव, मुकेश नाई, श्यामसुंदर तावनियां, हीरालाल पुगलिया, हनुमानमल उपाध्याय आदि उपस्थित रहे। बैठक में यात्रा संबंधित अलग अलग जिम्मेदारियां भी कार्यकर्ताओं को बांटी गई।

अगर नहीं है खुद का घर तो बनाने में साथ देगें मोदी, पढ़ें यह खबर।

श्रीडूंगरगढ़ ONE। श्रीडूंगरगढ़ शहर में जिन लोगों के पास अपना खुद का घर नहीं है तो उनका घर बनाने में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी साथ देगें। नगरपालिका द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 के लिए आवेदन मांगें गए है। योजना प्रभारी जितेन्द्र सेवग ने बताया कि जिन लोगों के पास स्वंय के स्वामित्व वाला पट्टेशुदा खाली भूखंड है तो वे जरूरतमंद अपना आवेदन ईमित्र के माध्यम से या स्वंय ही ऑनलाईन कर सकते है। इसके लिए आवेदक की वार्षिक आय 3 लाख से कम होने, भारत के किसी भी राज्य में स्वंय के स्वामित्व वाला मकान नहीं होने एवं पूर्व में किसी आवासीय योजना में अनुदान प्राप्त नहीं किया हुआ होना चाहीए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

home होम layers फटाफट mic ऑडियोज़ smart_display शॉर्ट्स theaters शोज़