WhatsApp Menu
अब पुराने बस स्टैण्ड़ पर बसों से की जाएगी वसूली, आम जन को भी देना होगा पार्किंग शुल्क, लाखों में हुई नीलामी।  |  श्रीडूंगरगढ़ कृषि मंडी से देखें सभी जिंसो के “आज के भाव”  |  स्काउट गाइड का जिला परिषद वार्षिक अधिवेशन श्रीडूंगरगढ़ में संपन्न, शामिल हुए विधायक व राज्यमंत्री  |  कार्य बंटवारे एवं अधिकारों को लेकर जंग तेज, आज विधायक के पास पहुंचे मंत्रालयिक कर्मचारी, दिया ज्ञापन  |  खेत से आने जाने का रास्ता ही नहीं, गर्भवती को अस्पताल पहुंचाने में तीन घंटे की देरी, परिजनों ने प्रशासन के खिलाफ जताई नाराजगी  | 

15 अगस्त को राष्ट्र के साथ धर्म का भी होगा उत्सव, विहिप मनाएगी स्थापना दिवस, बैठक में तय किया ये…

श्रीडूंगरगढ़ श्रीडूंगरगढ़ ONE 24 जुलाई 2025। इस साल के 15 अगस्त को स्वतंत्रता का राष्ट्रीय पर्व मनाने के साथ साथ धर्म का उत्सव भी विश्व हिंदू परिषद के स्थापना दिवस के कारण मनाया जाएगा। इस बार जन्माष्टमी 15 अगस्त की है एंव जन्माष्टमी को ही विहिप की स्थापना हुई थी। इस सबन्ध में विहिप कार्यकर्ताओं की तैयारी बैठक राम मंदिर प्रांगण में आयोजित की गई। विहिप जिलाध्यक्ष जगदीश स्वामी एवं इकाई संरक्षक भंवरलाल दुगड़ के सानिध्य में आयोजित हुई इस बैठक में विहिप सहित बजरंग दल, दुर्गावाहिनी, मातृ शक्ति की कार्यकर्ता मौजूद रहे। विहिप प्रखंड अध्यक्ष श्याम सुंदर जोशी ने बताया कि बैठक में विहिप के 61वे स्थापना दिवस के मौके पर 15 अगस्त को भव्य स्थापना दिवस व कृष्ण जन्माष्टमी समारोह आयोजित करने का निर्णय लिया गया। विहिप नगर अध्यक्ष लालसिंह ने आयोजन के बारे में जानकारी दी व बजरंग दल जिला संयोजक वासुदेव सारस्वत ने आयोजन की जिम्मेदारियों के बारे में बताया। प्रखंड मंत्री दीपक सेठिया ने 30 जुलाई को आगामी तैयारी बैठक आयोजित करने की जानकारी दी। बैठक में भीखाराम सुथार, रविकांत सैनी, अशोक बैद, तिलोक चंद प्रजापत, फतेहसिंह जांगिड़, सौरभ दुगड़, पवम व्यास, दुर्गेश मारू, सुमन मोदी, मीनू मोरवानी, लक्ष्मी सुथार, प्रेक्षा पुगलिया आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

home होम layers फटाफट mic ऑडियोज़ smart_display शॉर्ट्स theaters शोज़