WhatsApp Menu
अब पुराने बस स्टैण्ड़ पर बसों से की जाएगी वसूली, आम जन को भी देना होगा पार्किंग शुल्क, लाखों में हुई नीलामी।  |  श्रीडूंगरगढ़ कृषि मंडी से देखें सभी जिंसो के “आज के भाव”  |  स्काउट गाइड का जिला परिषद वार्षिक अधिवेशन श्रीडूंगरगढ़ में संपन्न, शामिल हुए विधायक व राज्यमंत्री  |  कार्य बंटवारे एवं अधिकारों को लेकर जंग तेज, आज विधायक के पास पहुंचे मंत्रालयिक कर्मचारी, दिया ज्ञापन  |  खेत से आने जाने का रास्ता ही नहीं, गर्भवती को अस्पताल पहुंचाने में तीन घंटे की देरी, परिजनों ने प्रशासन के खिलाफ जताई नाराजगी  | 

हरियाली तीज पर सज गए है बाजार, महिला वर्ग में उत्साह, हो रही खूब खरीददारी

श्रीडूंगरगढ़ ONE 25 जुलाई 2025। राजस्थानी लोक संस्कृति में हरियाली तीज का त्यौहार विशेष महत्व रखता है। इस बार 27 जुलाई, रविवार को मनाई जा रही तीज का उत्साह शहर की गलियों से लेकर घर-घर तक नजर आ रहा है। वरिष्ठ महिला सरला देवी मूंधड़ा ने बताया कि हरियाली तीज सजने संवरने का त्यौहार है। करवा चौथ की तरह ही इस दिन भी महिलाएं अखंड सौभाग्य के लिए निर्जला व्रत रखती है। महिलाएं पति की दीर्घ आयु व कंवारी कन्याएं योग्य वर के लिए भगवान शिव व माता पार्वती की पूजा करती है। इसी मान्यता के चलते महिला वर्ग में खासा उत्साह नजर आ रहा है। पंडित विष्णुदत्त शास्त्री ने बताया कि इस बार तीज के दिन रवि योग बन रहा है, जिससे पर्व की शुभता और अधिक बढ़ गई है। हरियाली तीज पर शाम 7.30 बजे पूजा मुहूर्त विशेष लाभकारी होगा। वहीं हरा रंग सौभाग्य, संतुलन और प्रकृति का प्रतीक माना जाता है, जो इस दिन विशेष महत्व रखता है। महिलाओं में पारंपरिक लहरिया सहित, हरे वस्त्र, सोलह श्रृंगार, मेहंदी और श्रृंगार का सामान खरीदने का चाव है। वे तीज की खरीदारी व बहन बेटियों के घर तीज का शगुन पहुंचाने की तैयारियों में जुटी है। ऐसे में बाजार में भी रौनक नजर आने लगी है।
शुद्ध आटा व सातु मिलने लगे, घरों से आ रही महक।
श्रीडूंगरगढ़ ONE। सावन तीज की खुशियां हर घर में सातु की मिठास के साथ ही पूरी होती है। घर भर के लोगों को साल भर सातु का इंतजार रहता है। ऐसे में सिकी हुई दाल, गेंहू, चावल और पिसी चीनी के साथ देशी घी से तैयार सातु गोपालदास स्वामी स्वीट्स पर मिल रहें है। कस्बे की सबसे पुरानी व विश्वसनीय दुकान पर देशी घी से तैयार सातु की खूब खरीद हो रही है। वहीं घास मंडी बाजार के निकट स्थित शिव शक्ति दुकान में सिकी हुई दाल, गेहूं, चावल सहित इनका आटा भी तैयार मिल रहा है। झंवर ने बताया कि क्वालिटी का विशेष ध्यान रखते हुए ग्राहकों के लिए पूरा समय देकर की गई सेकनी का तैयार आटा मिल रहा है। इसी के साथ ड्राई फ्रुट से बनने वाले सातू के लिए भी सामान तैयार मिल रहा है।
पार्लरों में बढ़ी रौनक।
श्रीडूंगरगढ़ ONE। हरियाली तीज सजने संवरने का त्यौहार माना जाता है। सुहागिन महिलाएं सोलह श्रृंगार कर व्रत उपवास संपन्न करती है। ऐसे में गौरव पथ पर स्थित ब्यूटी डॉट कॉम हाइटेक पार्लर और भैंरूजी मंदिर के पास स्थित आधुनिक करनी काया ब्यूटी पार्लर के संचालकों ने बताया कि तीज के त्यौहार को देखते हुए पार्लर में रौनक बढ़ गई है। महिलाएं तीज से पूर्व विभिन्न ब्यूटी सेवाएं लेने पार्लर पहुंच रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

home होम layers फटाफट mic ऑडियोज़ smart_display शॉर्ट्स theaters शोज़