श्रीडूंगरगढ़ ONE 7 जुलाई 2025। सीएम भजनलाल शर्मा कल क्षेत्र के गांव गुसाईंसर बड़ा आएंगे, ऐसे में गांव में उत्साह का माहौल है। उदरासर मार्ग पर स्थित खेल मैदान में उत्सव का सा माहौल है और व्यापक तैयारियां हो रही है। सीएम के आने से क्षेत्रवासियों को कई उम्मीदें जगी हुई है एवं मांगें भी उठाने की तैयारी स्थानीय नेताओं ने कर ली है। सीएम के स्वागत में जहां भाजपा नेताओं ने अपने अपने स्तर पर तैयारियां की है वहीं ट्रोमा सेंटर एवं अन्य मांगों को लेकर सीएम के विरोध के लिए भी युवाओं की टोलियां एकजुट हो रही है। पढ़ें स्वागत एवं विरोध की तैयारियों की सामूहिक खबर।
यह है उम्मीदें।
श्रीडूंगरगढ़ ONE। सीएम के श्रीडूंगरगढ़ आने पर क्षेत्रवासियों को कई उम्मीदें बनी हुई है। क्षेत्र में जलजीवन मिशन के तहत प्रस्तावित बांध के निर्माण शुरू करवाने, रिको इंण्ड्रस्ट्रियल एरिया विकसीत करने, श्रीडूंगरगढ़ शहर में प्रस्तावित सीवरेज सिस्टम के कार्य एवं साथ ही ट्रोमा सेंटर एवं उपजिला चिकित्सालय के निर्माण में चल रहे असमंजस को समाप्त करने सहित अन्य समस्याओं के समाधान की उम्मीद है। गांव गुंसाईसर बड़ा के ग्रामीणों को गांव में बने हुए सामुदायिक चिकित्सालय में रिक्त पड़ें चिकित्सकों के पदों को भरने की उम्मीद भी सीएम से है। वहीं भाजपा से जुडे सुत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार जल जीवन मिशन के तहत बांध निर्माण का कार्य शुरू करवाना सीएम द्वारा कल क्षेत्रवासियों को सौगात के रूप में दिया जा सकता है।
स्वागत में पहुंच रहे नेता।
श्रीडूंगरगढ़ ONE। सीएम के गांव गुंसाईसर बड़ा पहुंचने पर जिले भर के नेता स्वागत में रहेगें। सीएम के स्वागत की तैयारी लिए भाजपा जिला महामंत्री दिलिप सिंह राजपुरोहित, मंडल अध्यक्ष राधेश्याम दर्जी, महेन्द्र सिंह, नरेश मोट, भाजयुमो से उत्तमनाथ, पार्षद रामसिंह जागीरदार, शहर मंडल मंत्री मदन सोनी, अशोक शर्मा आदि गुंसाईसर बड़ा पहुंचें है। इनके साथ ही जिले भर से भाजपा नेता, विधायक, मंत्री गुंसाईसर बड़ा पहुंचेगें।
माचरा ने जारी किया मांगपत्र, सीएम से मुलाकात की घोषणा।
श्रीडूंगरगढ़ ONE। क्षेत्र के युवा नेता डॉ विवेक माचरा ने सीएम के श्रीडूंगरगढ़ दौरे से पहले सोशल मीडिया पर अपना मांगपत्र जारी करते हुए सीएम से मुलाकात करने की घोषणा की है। माचरा ने बताया कि श्रीडूंगरगढ़ में ट्रोमा सेंटर बनाने में सरकार स्वंय सबसे बड़ी रूकावट बनी हुई है एवं सीएम से मिल कर स्थानीय राजनीति की भेंट क्षेत्र की सबसे बड़ी आवश्यकता चढ़ने की जानकारी दी जाएगी। सीएम से मुलाकात नहीं करने दिए जाने पर और समस्याएं नहीं सुने जाने पर सीएम का विरोध करने से भी पीछे नहीं हटेगें। ट्रोमा के साथ ही माचरा ने अपने मांगपत्र में समर्थन मूल्य पर मूंगफली खरीद केंद्र में हुए भ्रष्टाचार की जांच, किसानों की बकाया फसल बीमा मुआवजा राशि किसानों को देना, राजकीय कृषि महाविद्यालय खोलने, श्रीडूंगरगढ़ में आधुनिक सुविधाओं से युक्त खेल मैदान व हर गांव में खेल मैदान बनाने की मांगें भी शामिल की है।
एसएफआई ने की बैठक, उठाऐगें ट्रोमा सेंटर व छात्रसंघ चुनाव बहाली की मांग।
श्रीडूंगरगढ़ ONE। सीएम दौरे से पहले छात्र संगठन एसएफआई की बैठक किसान सभा कार्यालय में जगदीश रैगर की अध्यक्षता में आयोजित हुई एवं सीएम तक ट्रोमा सेंटर निर्माण शुरू करवाने एवं छात्रसंघ चुनाव बहाल करवाने की मांग पहुंचाने का निर्णय लिया गया। बैठक में एसएफआई के युवाओं ने सीएम से मिलने के लिए अधिकाधिक संख्या में गुंसाईसर बड़ा जाने का आह्वान किया है एवं सीएम द्वारा मुलाकात का समय नहीं देने पर विरोध प्रदर्शन की चेतावनी दी है। बैठक में एसएफआई पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश ज्याणी, जिला सह संयोजक विवेक लावा, प्रहलाद भामूं, बीरबल पूनियां, शौकीन काजी, नारायण नाथ कलवानिया, ताहिर काजी, सुभाष जावा, सरपंच सुनील मेघवाल, समीर, जाविद, निर्मल आदि उपस्थित रहे एवं पूर्व विधायक गिरधारीलाल महिया ने भी मार्गदर्शन किया।
प्रशासन हुआ मुस्तैद।
श्रीडूंगरगढ़ ONE। ट्रोमा सेंटर के निर्माण में देरी सहित अन्य मांगों को लेकर सीएम का विरोध करने की घोषणाएं पहले से ही कर चुके क्षेत्र के युवाओं द्वारा सीएम के श्रीडूंगरगढ़ दौरे के दौरान विरोध की संभावना को पुलिस एवं प्रशासन भी गंभीरता से ले रहा है। पुलिस एवं सीआईडी की टीमें सक्रिय है एवं विरोध करने वालों की संभावित सूची बना कर उन्हें पांडाल से दूर रखने की तैयारियां भी की जा रही है। इसके लिए पांडाल में सादे वस्त्रों में पुलिस जवानों को तैनात भी किया जाएगा। वहीं पुलिस अधिकारियों ने विरोध करने वालों से सम्पर्क किया है एवं समझाईश भी की है।