श्रीडूंगरगढ़ ONE 21 जुलाई 2025। बिजली के स्मार्ट मीटर को लेकर प्रदेश भर में राजनीति गर्माई हुई है और ऐसे में आमजन में स्मार्ट मीटर को लेकर भ्रांति का माहौल बन रहा है। ये बात कहते हुए सोमवार को एईएन फर्स्ट कार्यालय में स्मार्ट मीटर के साथ पुराना मीटर लगाया गया है। मीटर लगाने वाली जीनस पॉवर इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी के प्रतिनिधि नितिन सत्यानी ने आमजन से स्मार्ट मीटर के प्रति कोई पूर्वाग्रह नहीं रखने की बात कहते हुए इस मीटर में एक सप्ताह तक प्रतिदिन मीटर की जांच करने की बात कही है। सत्यानी ने बताया कि सरकार डिजिटलीकरण के चलते ये मीटर लगवा रही है। ये मीटर पूरी तरह से प्रमाणित, सटीक व पारदर्शी है। इनमें किसी भी प्रकार की तेज रीडिंग या मनमानी बिलिंग की आशंका नहीं है। ये मीटर सटीक बिलिंग और रीयल टाइम खपत की जानकारी देते है। सत्यानी ने कहा कि आमजन इस कार्यालय में किया जा रहा ट्रायल टेस्टिंग में शामिल होकर अपनी भ्रांति का समाधान कर सकता है। इस मीटर से बिजली सुविधा में सुधार होगा।
श्रीडूंगरगढ़ ONE बताएगा पूरी अपडेट।
श्रीडूंगरगढ़ ONE। यहां लगाए गए दोनो मीटर में पुराने मीटर में रीडिंग 12971 आई। नए स्मार्ट मीटर में रीडिंग लेने के दौरान 1 यूनिट चलना आया है। वहीं दो दिन बाद व तीन दिन बाद, एक सप्ताह के बाद दोनों की रीडिंग का मिलान कर श्रीडूंगरगढ़ ONE आप तक नए मीटर की पूरी अपडेट पहुंचाएगा। विदित रहें कांग्रेस द्वारा नए मीटर का पूरजोर विरोध किया जा रहा है वहीं भाजपा इसे कोरी राजनीति बताते हुए तकनीकी युग में आगे बढ़ने की जरूरत बता रही है। ऐसे में श्रीडूगरगढ़ में किए जा रहें इस ट्रायल टेस्ट से आप जुड़ सकते है। मौके पर जाकर भी जानकारी ले सकते है वहीं श्रीडूंगरगढ़ ONE के माध्यम से भी अपडेट प्राप्त कर सकते है।