श्रीडूंगरगढ़ ONE 25 जुलाई 2025। शुक्रवार का श्रीडूंगरगढ़ का सबसे बड़ा आयोजन एजी मिशन इंटरनेशनल स्कूल में संपन्न हुआ। यहां राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला बीकानेर का तृतीय जिला परिषद वार्षिक अधिवेशन हुआ जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में विधायक ताराचंद सारस्वत व विश्वकर्मा कौशल विकास बोर्ड के अध्यक्ष रामगोपाल सुथार शामिल हुए। विधायक सारस्वत ने विभिन्न आपदाओं के समय में स्काउट गाइड के योगदान का स्मरण करते हुए संगठन की सराहना की। उन्होंने कहा कि संगठन का विस्तार हर एक स्कूल तक होना चाहिए। वहीं रामगोपाल सुथार ने संगठन से जुड़कर विद्यार्थियों में आने वाले अनुशासन की सराहना करते हुए विद्यार्थी जीवन के सर्वांगीण विकास के लिए स्काउट गाइड को महत्वपूर्ण बताया। राज्य संगठन के आयुक्त रामजस लिखाला ने जिले के सत्र 2024-25 की उपलब्धियों चर्चा करते हुए आगामी प्रस्तावित योजना की रूपरेखा पर विचार रखें। सीओ गाइड मीनाक्षी भाटी ने कार्यवर्त पठन किया। जिला सचिव तरुण कुमार गौड़ ने स्वागत उद्बोधन दिया। अधिवेशन की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष राजेश चुरा ने की। अतिथि के रूप में सहायक स्टेट कमिश्नर राजेंद्र जोशी शामिल हुए। जोशी ने अधिवेशन को संबोधित करते हुए कहा कि जिला परिषद के सभी सदस्यों को मिलकर बीकानेर जिले की स्काउटिंग को और अधिक ऊंचाइयों पर लेजाने के सामर्थ्यवान प्रयास करने होंगे। जोशी ने बीकानेर में स्काउट गाइड विद्यालय खोले जाने के लिए प्रयास करने का आश्वासन दिया। समारोह में जिला उपाध्यक्ष केसरीचंद सुथार, बलजीत सिंह बाजवा, ऋषिराज थानवी, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी पांचू भंवर सिंह जानू, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी नोखा धन्नाराम प्रजापत भी शामिल हुए। अधिवेशन के अध्यक्ष राजेश चुरा ने राष्ट्रीय एवं राज्य स्तर पर आयोजित सभी गतिविधियों स्काउड गाइड की सहभागिता रहने का आह्वान किया।
गर्मजोशी से की मेजबानी, श्रेष्ठ सेवाओं के लिए किया सम्मान।
श्रीडूंगरगढ़ ONE। अधिवेशन में सहायक लीडर ट्रेनर अवॉर्ड के लिए संतोष शेखावत, हिमालय वूड बैज प्राप्त करने पर राकेश बेनीवाल एवं रविप्रकाश चाहर को सम्मानित किया गया। राष्ट्रीय जंबूरी त्रिचि तमिलनाडु में श्रेष्ठ कार्य करने पर देवानंद पुरोहित, राधेश्याम सियाग, श्रीवल्लभ पुरोहित, मुकेश कुमार पाण्डे, सोनू एवं रोवर स्काउट आदि को सम्मानित किया गया। स्थानीय संघ की मेजबानी में प्रभारी सहायक जिला कमिश्नर एवं ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सरोज वीर पूनिया के निर्देशन में सहायक जिला कमिश्नर श्रीडूंगरगढ़ ईश्वरराम गर्वा, नंदराम सिद्ध, अन्नाराम सर्दियां, रामधन बाना, अनीता दोचनीय, लक्ष्मीकांत वर्मा, संयुक्त सचिव संतोष शेखावत एवं सहायक सचिव डॉ विनोद चौधरी, डॉ रजनीश कौशिक एजी मिशन विद्यालय द्वारा अधिवेशन को सफ़ल बनाया गया। स्कूल की बालिकाओं ने परंपरागत रूप से सभी अतिथियों का स्वागत किया और समारोह में सांस्कृतिक प्रस्तुति दी। कार्यक्रम का संचालन सीओ स्काउट बीकानेर जसवंत सिंह राजपुरोहित ने किया। ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सरोज वीर पूनिया ने सभी का आभार जताया।