IIT दिल्ली में हुआ MoU, स्मार्ट ट्रैफिक और एडवांस सेफ्टी सिस्टम पर होगा काम
डूंगरगढ़ one 15 जनवरी, 2026 श्रीडूंगरगढ़। भारत में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को कम करने और यातायात व्यवस्था को सुरक्षित बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया गया है। ईको भारत (Eco Bharat) और इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ इलेक्ट्रिक व्हीकल एसोसिएशन (IFEVA) के बीच सड़क सुरक्षा को लेकर ₹20 करोड़ का समझौता हुआ है। इस समझौते के तहत आधुनिक तकनीक और इनोवेशन के जरिए सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने पर काम किया जाएगा।
IIT दिल्ली में हुआ ऐतिहासिक करार
यह समझौता 14 जनवरी की शाम IIT दिल्ली में आयोजित IFEVA की 100 दिवसीय ईवी महारैली (वर्ल्ड रिकॉर्ड) की सम्मान सभा के दौरान किया गया। कार्यक्रम में IIT दिल्ली के डीन डॉ. बी. के. पाणीग्रही और IIT धनबाद के डायरेक्टर प्रो. सुकुमार मिश्रा मौजूद रहे।
ईको भारत के संस्थापक संपत सारस्वत बामनवाली और IFEVA के चेयरमैन डॉ. शैलेन्द्र सरोज ने MoU पर हस्ताक्षर किए। इस मौके पर IFEVA के प्रेसिडेंट डॉ. राजीव मिश्रा, नव-निर्वाचित चेयरमैन डॉ. कल्याण एस. हट्टी, इंटरनेशनल वाइस प्रेसिडेंट श्रीनिवास कुमार येर्रापोथु और ईको भारत के कॉरपोरेट डायरेक्टर डॉ. साहिल कलाल भी उपस्थित रहे।
सड़क सुरक्षा विंग का मंच से हुआ लॉन्च
कार्यक्रम के दौरान ईको भारत और IFEVA के सड़क सुरक्षा विंग को औपचारिक रूप से लॉन्च किया गया। इसमें दिल्ली पुलिस के डीसीपी, सड़क सुरक्षा मंत्रालय के अधिकारी, IIT दिल्ली के विभिन्न विभागों के प्रोफेसर और देश-विदेश से आए विशेषज्ञ शामिल हुए।
स्मार्ट ट्रैफिक सिस्टम पर होगा फोकस
इस साझेदारी का मुख्य उद्देश्य इंटेलिजेंट ट्रांसपोर्ट सिस्टम, स्मार्ट ट्रैफिक मैनेजमेंट और उन्नत वाहन सुरक्षा तकनीक विकसित करना है। IIT दिल्ली के विशेषज्ञ इस प्रोजेक्ट को तकनीकी मार्गदर्शन देंगे।
समझौते की मुख्य बातें
- कुल निवेश: ₹20 करोड़
- तकनीकी सहयोग: IIT दिल्ली के वैज्ञानिक और शोधकर्ता
- लक्ष्य: सड़क दुर्घटनाओं में कमी और यातायात को स्मार्ट बनाना
- फोकस एरिया: डेटा एनालिटिक्स, सेफ्टी इंफ्रास्ट्रक्चर और नई तकनीक
- समयावधि: अगले कुछ वर्षों में चरणबद्ध क्रियान्वयन
विशेषज्ञ बोले- सड़क सुरक्षा अब प्राथमिकता
कार्यक्रम में मौजूद विशेषज्ञों ने कहा कि भारत में सड़क दुर्घटनाएं एक गंभीर सामाजिक समस्या बन चुकी हैं। यह MoU न केवल तकनीक को बढ़ावा देगा, बल्कि स्टार्टअप्स और रिसर्चर्स के लिए नए अवसर भी पैदा करेगा।
‘डिजिटल इंडिया’ और ‘सुरक्षित भारत’ की दिशा में कदम
ईको भारत के संस्थापक सम्पत सारस्वत बामनवाली ने कहा कि ₹20 करोड़ के इस निवेश से आने वाले वर्षों में सड़क हादसों और मौतों में उल्लेखनीय कमी आने की उम्मीद है। यह पहल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘डिजिटल इंडिया’ और ‘सुरक्षित भारत’ विजन को मजबूत करेगी।