इस अवसर पर अनिल जोशी ने सांसद राठौड़ को पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया। दोनों नेताओं के बीच पार्टी की रणनीति और वर्तमान राजनीतिक परिदृश्य पर चर्चा हुई।
अनिल जोशी ने बताया कि मदन राठौड़ को यह सम्मान उनकी संसदीय गतिविधियों में सक्रिय भूमिका और जनहित के मुद्दों को प्रभावी ढंग से उठाने के लिए दिया गया है, जो अन्य नेताओं के लिए प्रेरणादायक है। उन्होंने आगे बताया कि इस मुलाकात में राजस्थान प्रदेश की राजनीति और जनहित से जुड़े विभिन्न विषयों पर भी विचार-विमर्श हुआ।
सांसद मदन राठौड़ ने अनिल जोशी द्वारा किए गए सम्मान के प्रति आभार व्यक्त किया।