WhatsApp Menu
14 अगस्त के पंचांग के साथ पढें और भी कई खास बातें पंडित विष्णुदत्त शास्त्री के साथ..  |  श्रीडूंगरगढ़ से न्यूज एक्सप्रेस में पढें कुछ खास खबरें एकसाथ  |  बाहेती भवन में भक्ति रस में डूबा जन्माष्टमी महोत्सव  |  अंचल में “घर-घर तिरंगा” अभियान का छा रहा उत्साह, स्वतंत्रता दिवस की तैयारियां जोरों पर, कई गांवो में निकली रैली  |  सैंकड़ों मुठ्ठियां तनीं, गगनभेदी नारे… कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने निकाली आक्रोश रैली  | 

संगठन के आह्वान पर उत्साहित दिखे कांग्रेसी, पदाधिकारियों का हुआ सम्मान

श्रीडूंगरगढ़, 13 अगस्त 2025। श्रीडूंगरगढ़ में बुधवार का दिन राजनीतिक गहमागहमी से भरा रहा। राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के आह्वान पर सैकड़ों कार्यकर्ता तेजा मंदिर परिसर में एकत्रित हुए और सरकार के खिलाफ बुलंद आवाज़ में नारे लगाए। मौका था संगठन की जिला कार्यकारिणी के पुनर्गठन के बाद आयोजित पहली जिला कार्यसमिति बैठक का।

संगठन के देहात जिलाध्यक्ष हरिराम बाना की पुकार पर जिले भर से पदाधिकारी इस बैठक में शामिल हुए। परिचय सत्र के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई, जहाँ नवनियुक्त पदाधिकारियों को अतिथियों द्वारा नियुक्ति पत्र दिए गए और संगठन का दुपट्टा पहनाकर उनका अभिनंदन किया गया।

राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष गजानन शर्मा, जुगल हटीला और संभाग प्रभारी विमल भाटी ने संगठन की नीतियों और आगामी कार्यक्रमों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कांग्रेस पार्टी की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किया। जिलाध्यक्ष हरिराम बाना ने 20 अगस्त को जयपुर में होने वाले संगठन के विरोध प्रदर्शन में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने का आग्रह किया।

कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष प्रतिनिधि राधेश्याम सिद्ध, जिला महासचिव भगवाननाथ सिद्ध, एनएसयूआई के पूर्व जिलाध्यक्ष शिवराज गोदारा, दलित नेता राजेंद्र बापेऊ, सुरेंद्र सिंह कस्वां, सुंदरलाल बेरड़ सहित कई नेताओं ने कार्यकर्ताओं को पार्टी के हित में सक्रिय रहने के लिए प्रेरित किया। स्वागत भाषण जिला प्रवक्ता सुरेंद्र महावर ने दिया, जबकि आभार ज्ञापन श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा प्रभारी रामेश्वरदास स्वामी ने किया। कार्यक्रम का संयोजन जिला महामंत्री मूलचंद स्वामी ने किया।

बैठक में जिले से लेकर प्रदेश स्तर तक के कांग्रेस नेताओं ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया और उनमें नई ऊर्जा का संचार किया। एनएसयूआई के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी सदस्य अभिषेक चौधरी ने छात्रसंघ चुनावों को राजनीति की पहली सीढ़ी बताते हुए चुनाव शुरू करवाने के लिए संघर्ष करने की बात कही। पार्टी देहात जिलाध्यक्ष बिशनाराम सिहाग ने सभी मतभेदों को भुलाकर पार्टी के हित में एकजुट होने का आह्वान किया। युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव विश्वास सांगवान ने भी युवा कार्यकर्ताओं से सक्रिय भूमिका निभाने की अपील की।

जिला कार्यसमिति की बैठक के बाद, स्थानीय और जिला-प्रदेश के कांग्रेस नेताओं के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने तेजा मंदिर धर्मशाला से उपखंड अधिकारी कार्यालय तक एक आक्रोश रैली निकाली। संगठन जिलाध्यक्ष हरिराम बाना, बिशनाराम सिहाग, अभिषेक चौधरी और विश्वास सांगवान ने रैली का नेतृत्व किया। कार्यकर्ताओं ने पार्टी का झंडा लहराते हुए सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

उपखंड अधिकारी के माध्यम से राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन भेजा गया। ज्ञापन में वोट चोरी प्रकरण की निष्पक्ष जांच के लिए आयोग बनाने, पंचायत राज और निकाय चुनाव जल्द करवाने, स्मार्ट मीटर योजना बंद करने, कृषि कुओं पर 6 घंटे पूरे वोल्टेज के साथ बिजली देने, गोजा लट और कातरा लट के प्रकोप से बर्बाद हुई फसलों का मुआवजा देने और इस प्रकोप को बीमा क्लेम में शामिल करने, बालिका शिक्षा में स्कूटी योजना फिर से शुरू करवाने की मांग की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

home होम layers फटाफट mic ऑडियोज़ smart_display शॉर्ट्स theaters शोज़