WhatsApp Menu
ऊपनी में 18 अगस्त को विशाल रक्तदान शिविर, कार्यकर्ता जुटे तैयारी में  |  छात्रसंगठन के देहात जिलाध्यक्ष का श्रीडूंगरगढ़ की सीमा में हुए आधा दर्जन से अधिक स्वागत कार्यक्रम, गूंजे कांग्रेस व डूडी जिंदाबाद के नारे।  |  श्रीबांके बिहारी गौशाला में कार्यालय कक्ष का किया उद्घाटन, दानदाता बाना परिवार का जताया आभार।  |  श्रीडूंगरगढ़ में मनाई जाएगी वीर दुर्गादास राठौड़ की जयंती  |  श्रीडूंगरगढ़ से पढ़े दो खास खबरें एकसाथ:-  | 

श्रीबांके बिहारी गौशाला में कार्यालय कक्ष का किया उद्घाटन, दानदाता बाना परिवार का जताया आभार।

श्रीडूंगरगढ़ के गांव बाना में मेघाराम बाना, भागीरथ बाना और उनकी पत्नी मोहिनी देवी ने अपने माता-पिता की स्मृति में श्रीबांके बिहारी गौशाला को एक कार्यालय कक्ष और बरामदा समर्पित किया है।

रविवार को, पूर्व विधायक मंगलाराम गोदारा ने अपने परिवार के साथ इस नवनिर्मित कक्ष का उद्घाटन किया। इस अवसर पर कांग्रेस के पीसीसी सदस्य हरिराम बाना, सरपंच प्रतिनिधि ओमप्रकाश बाना और अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे। उन्होंने गौशाला समिति को कक्ष की चाबी सौंपी।

गौशाला समिति के अध्यक्ष कुशाराम बाना, सचिव मांगीलाल बाना, पूर्व विधायक मंगलाराम गोदारा और हरिराम बाना ने दानदाता परिवार के प्रति आभार व्यक्त किया। सभी ने गौसेवा में योगदान के लिए परिवार के इस कार्य की सराहना की।

इस कार्यक्रम में ऊदाराम बाना, सुगनाराम बाना, भंवरलाल शर्मा, जेठाराम मास्टर, सत्यनारायण मास्टर, कुंभाराम गोदारा (ठुकरियासर), राजाराम गोदारा (सोनियासर), चंद्रशेखर पटवारी (ठुकरियासर), रामचंद्र पटवारी, लक्ष्मणराम बाना, भूराराम भामूं, गोमदनाथ सिद्ध, रूघनाथ सिद्ध, अन्नाराम बाना, अशोक बाना, भंवरलाल गोदारा (ठुकरियासर) सहित कई प्रतिष्ठित ग्रामीण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

home होम layers फटाफट mic ऑडियोज़ smart_display शॉर्ट्स theaters शोज़