WhatsApp Menu
ऊपनी में 18 अगस्त को विशाल रक्तदान शिविर, कार्यकर्ता जुटे तैयारी में  |  छात्रसंगठन के देहात जिलाध्यक्ष का श्रीडूंगरगढ़ की सीमा में हुए आधा दर्जन से अधिक स्वागत कार्यक्रम, गूंजे कांग्रेस व डूडी जिंदाबाद के नारे।  |  श्रीबांके बिहारी गौशाला में कार्यालय कक्ष का किया उद्घाटन, दानदाता बाना परिवार का जताया आभार।  |  श्रीडूंगरगढ़ में मनाई जाएगी वीर दुर्गादास राठौड़ की जयंती  |  श्रीडूंगरगढ़ से पढ़े दो खास खबरें एकसाथ:-  | 

श्रीडूंगरगढ़ से पढ़े दो खास खबरें एकसाथ:-

श्रीडूंगरगढ़। बढ़ती गर्मी और कम होती वर्षा को लेकर चिंता व्यक्त करते हुए, स्वर्णकार समाज के 98 वर्षीय बुजुर्ग धर्मचंद मोसूण ने रविवार को सनातन श्मशान भूमि में पौधारोपण किया। इस अवसर पर उन्होंने युवा पीढ़ी से पर्यावरण संरक्षण के प्रति सजग रहने और अधिक से अधिक पौधे लगाने की अपील की। मोसूण ने कहा कि भावी पीढ़ी के युवाओं और किशोरों को पर्यावरण को बचाने की जिम्मेदारी उठानी होगी, तभी धरती सुरक्षित रह सकेगी। उन्होंने श्मशान भूमि का दौरा कर स्वर्णकार समाज से भी पर्यावरण के प्रति सक्रिय भूमिका निभाने का आग्रह किया। मुक्तिधाम समिति के कोषाध्यक्ष बाबूलाल सहदेवड़ा ने बताया कि धर्मचंद जी ने इस उम्र में भी जागरूकता का परिचय देते हुए समाज के भविष्य पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने वृक्षों को मानव जीवन के लिए आवश्यक बताया। इस दौरान समिति के अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे।

श्रीडूंगरगढ़। भादवा माह के प्रारंभ होते ही क्षेत्र में मेलों और धार्मिक आयोजनों का उत्साह देखने को मिल रहा है। रविवार सुबह गांव दुलचासर से लोक देवता गोगाजी महाराज की गोगामेड़ी के लिए एक पैदल यात्री संघ रवाना हुआ। गांव के लोगों ने नाच-गाकर संघ को विदा किया और गोगाजी महाराज के जयकारे लगाए। मेड़ी के भक्त मूलाराम नायक ने ध्वज पूजन और आरती की। संघ अध्यक्ष भैराराम नायक, बबलू नायक, प्रेम महिया, उमानाराम नायक, नारायणराम नायक, भंवरलाल महिया, सीताराम महिया, मुखराम नायक सहित अनेक श्रद्धालु इस पैदल यात्रा में शामिल हैं। गांव के कई लोग संघ को गांव की सीमा तक छोड़ने आए और यात्रा की शुभकामनाएं दीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

home होम layers फटाफट mic ऑडियोज़ smart_display शॉर्ट्स theaters शोज़