WhatsApp Menu
अब पुराने बस स्टैण्ड़ पर बसों से की जाएगी वसूली, आम जन को भी देना होगा पार्किंग शुल्क, लाखों में हुई नीलामी।  |  श्रीडूंगरगढ़ कृषि मंडी से देखें सभी जिंसो के “आज के भाव”  |  स्काउट गाइड का जिला परिषद वार्षिक अधिवेशन श्रीडूंगरगढ़ में संपन्न, शामिल हुए विधायक व राज्यमंत्री  |  कार्य बंटवारे एवं अधिकारों को लेकर जंग तेज, आज विधायक के पास पहुंचे मंत्रालयिक कर्मचारी, दिया ज्ञापन  |  खेत से आने जाने का रास्ता ही नहीं, गर्भवती को अस्पताल पहुंचाने में तीन घंटे की देरी, परिजनों ने प्रशासन के खिलाफ जताई नाराजगी  | 

श्रीडूंगरगढ़ से पढ़े दो खास खबरें एकसाथ

भामाशाह जतन पारख 7 लाख की लागत से बनवाएंगे नंदीगृह।
श्रीडूंगरगढ़ ONE। क्षेत्र में राजकीय कन्या कॉलेज भवन के निर्माणकर्ता, जीव जतन पालिका भवन के निर्माता, 80 से अधिक शिव मंदिरों का निर्माण व हजारों पौधे वितरण करने सहित विभिन्न सामाजिक व धार्मिक कार्यों में सहयोगी रहने वाले जीव जतन जनकल्याण ट्रस्ट द्वारा धोलिया रोड स्थित जीव दया गौशाला में सात लाख की लागत से 10*100 के नंदीगृह का निर्माण करवाया जाएगा। गौशाला समिति के अध्यक्ष ओमप्रकाश राठी ने बताया कि 100 फट लंबे व 10 फुट चौड़े इस गृह में 60 गौवंश विश्राम कर सकेगी। शुक्रवार को विधि विधान से भूमिपूजन पंडित देवकिशन छंगाणी ने करवाया व समाजसेवी तुलसीराम चौरड़िया ने पत्नी प्रेमदेवी चौरड़िया सहित पूजन संपन्न करवाया। मंत्री शिवरतन सोमाण ने ट्रस्ट के मुख्य न्यासी व भामाशाह जतनलाल पारख का आभार जताया। भूमि पूजन में गौशाला समिति के कोषाध्यक्ष नथमल सोनी, संतोष सोनी, शिवभगवान मालपानी, रामावतार मूंधड़ा, भंवरलाल दुगड़, बच्छराज बाफना, हुलासमल मालू, चंदादेवी मालू, कुमुद गिया, ऋतु देवी गिया, विनोद कुमार राठी, परमेश्वर प्रजापत, नरेश गिरी सहित अनेक गौभक्त शामिल हुए। वरिष्ठ तुलसीराम चौरड़िया ने गौसेवा को सबसे बड़ा धर्म बताते हुए सभी को प्रसाद वितरित किया।

अगवाणीजी मंदिर में होगा जागरण का आयोजन।
श्रीडूंगरगढ़ ONE। कालू बास में स्थित अगवाणी जी मंदिर प्रांगण में प्रतिवर्ष आयोजित होने वाला जागरण 11 अगस्त होगा। पंडित राहुल आसोपा ने जानकारी देते हुए बताया कि जागरण में बीकानेर के प्रसिद्ध भजन कलाकार देवी देवताओं के भजनों की प्रस्तुतियां देंगे। श्रद्धालुओं द्वारा आयोजन की तैयारियां प्रारंभ कर दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

home होम layers फटाफट mic ऑडियोज़ smart_display शॉर्ट्स theaters शोज़