WhatsApp Menu
जिले भर से श्रीडूंगरगढ़ पहुंचेगें कांग्रेसी विचारधारा के सिपाही, जय जगत के नारे के साथ करेगें मंथन  |  श्रीडूंगरगढ़ से न्यूज एक्सप्रेस में पढें कुछ खास खबरें एकसाथ  |  बिहार SIR पर सुप्रीम कोर्ट में हंगामा

योगेंद्र यादव ने पेश किए दो ‘मृत’ घोषित मतदाता, चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप
 |  महिलाओं ने अखंड सौभाग्य की कामना के साथ किया विधि विधान तीज माता का पूजन, हुए सामूहिक पूजन के आयोजन।  |  क्षेत्र में बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाई गई कजरी तीज  | 

श्रीडूंगरगढ़ से न्यूज एक्सप्रेस में पढें कुछ खास खबरें एकसाथ

श्रीडूंगरगढ़ नगरपालिका में प्रशासनिक हलचल है। स्वायत्त शासन विभाग के एक निर्णय के अनुसार, 11 अगस्त से 31 अगस्त तक दो अधिषाशी अधिकारी (ईओ) नगरपालिका में सेवाएं देंगे। ज्ञात हो कि विभाग द्वारा ईओ की नई भर्ती में चयनित अभ्यर्थियों के प्रशिक्षण के लिए श्रीडूंगरगढ़ नगरपालिका को चुना गया है। प्रशिक्षण के लिए गिरीराज रतनू को यहां पदस्थापित किया गया है। हालांकि, इस दौरान रतनू को पत्रावलियों पर टिप्पणी, हस्ताक्षर एवं प्रमाणीकरण करने का अधिकार नहीं होगा।

सूत्रों के अनुसार, स्वायत्त शासन विभाग ने हाल ही में 85 ईओ और 21 राजस्व अधिकारियों की नियुक्तियां की हैं। इन नए अधिकारियों को नगर निकायों के दैनिक कामकाज, नीतियों और प्रक्रियाओं का व्यावहारिक ज्ञान देने के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। नियुक्ति अवधि पूर्ण होने के बाद, वरिष्ठ अधिकारी इन नवनियुक्त अधिकारियों के कार्य मूल्यांकन पर अपनी टिप्पणी सहित रिपोर्ट विभाग को सौंपेंगे।

श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में नव पदस्थापित तहसीलदार श्रीवर्धन शर्मा ने अपना पदभार ग्रहण कर लिया है। इस अवसर पर पालिकाध्यक्ष मानमल शर्मा ने शहर की ओर से उनका स्वागत और अभिनंदन किया। शर्मा के साथ भाजपा कार्यकर्ता श्यामसुंदर पुरोहित, कन्हैयालाल गुरावा, नंदकिशोर नाई, कमल किशोर नाई आदि ने साफा और शॉल ओढ़ाकर उनका सम्मान किया। तहसीलदार श्रीवर्धन शर्मा ने इस अवसर पर शहर की समस्याओं के समाधान के लिए तत्पर रहने का आश्वासन दिया।

गांव नौसरिया में देशभक्ति का रंग छाया रहा। भाजपा मोमासर मंडल के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को मंडल स्तरीय ‘तिरंगा यात्रा’ का आयोजन किया। गांव के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय से शुरू हुई इस यात्रा में विद्यार्थियों के साथ बड़ी संख्या में ग्रामीण और भाजपा कार्यकर्ता शामिल हुए। गाजे-बाजे और डीजे पर बज रहे देशभक्ति के गानों के बीच सभी ने भारत माता के जयकारे लगाए।

इस भव्य यात्रा में भाजपा के मोमासर मंडल अध्यक्ष नरेश मोट, ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष धनराज सोनी, मेघराज तावणियां, संदीपसिंह मिंगसरिया, मदनसिंह, नेमाराम प्रजापत, सहीराम नौसरिया, श्योपालसिंह, रामनिवास प्रजापत, नारायण नायक, राधेश्याम गोदारा आदि सक्रिय रूप से शामिल रहे। उन्होंने ग्रामीणों को ‘हर घर तिरंगा’ अभियान की जानकारी दी और देशभक्ति को अपने जीवन में उतारने का आह्वान किया।

‘हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत क्षेत्र के सबसे बड़े गांव मोमासर में भी तिरंगा रैली का आयोजन किया गया। गांव के इचरज देवी पटवारी राबाउमावि से निकली यह रैली गांव की मुख्य गलियों से गुजरी। रैली में शामिल छात्राओं ने तिरंगा थामकर भारत माता के जयकारे लगाए। संस्था प्रधान सविता गुप्ता के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में गांव के धनराज सोनी, बजरंग प्रजापत आदि भी उपस्थित रहे। शाला स्टाफ ने रैली आयोजन में सक्रिय भूमिका निभाई और ग्रामीणों से स्वतंत्रता दिवस के मौके पर हर घर में तिरंगा लहराने की अपील की।

भारतीय किसान संघ द्वारा जिला स्तरीय अभ्यास वर्ग का आयोजन किया गया। बजरंग धारणियां की अध्यक्षता में आयोजित इस वर्ग में जिलाध्यक्ष शंभुसिंह राठौड़ ने फसल बीमा, शिवदत्त सिगड़ ने संगठन की नीतियों के बारे में जानकारी दी। हनुमान दास स्वामी ने जैविक खेती के महत्व पर प्रकाश डाला, वहीं गंगाविशन गोदारा ने कृषि योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया। इस दौरान धन्नेसिंह, करणाराम भादू, सुनील पेडिवाल, राजेन्द्र सिंह, बलवंत नाई, श्रवण सिंह पुंदलसर, अरूण तेजी आदि मौजूद रहे।

कजरी तीज के अवसर पर गांव दुलचासर के श्रीराम सुथार ने गांव कोटासर स्थित करणी गौशाला में गौवंश को खल व चूरी का भोग लगाया। गौशाला प्रबंधक ने बताया कि एक क्विंटल खल चूरी का भोग प्रदान किया गया, जिसके लिए गौशाला परिवार ने उनका आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

home होम layers फटाफट mic ऑडियोज़ smart_display शॉर्ट्स theaters शोज़