WhatsApp Menu
डिग्गी बनी काल, काश्तकार की डूबने से हुई मौत  |  वारंटी बाप-बेटे को गिरफ्तार किया, खेत पड़ोसी से झगड़े में पूछताछ पर भड़के दो युवकों को शांतिभंग में पकड़ा  |  उत्साह के साथ शामिल हुई प्रवासी बहू बेटियां, खूब मनाया आनंद  |  संसद रत्न अवार्ड मिलने पर राठौड़ का सम्मान, जोशी ने की राजनीतिक चर्चा  |  7 अगस्त के पंचांग के साथ पढें और भी कई खास बातें पंडित के साथ..  | 

श्रीडूंगरगढ़ से न्यूज एक्सप्रेस में पढें कुछ खास खबरें एकसाथ

1. **हाईवे पर सड़क दुर्घटना, दो युवक घायल:** आज शाम करीब 8 बजे श्रीडूंगरगढ़ महाविद्यालय के सामने नेशनल हाईवे पर एक बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई। आपणो गांव सेवा समिति की एम्बुलेंस ने मौके पर पहुंचकर ठुकरियासर निवासी राकेश कुमार और जगदीश कुमार को राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया, जहां उन्हें प्राथमिक उपचार दिया गया।

2. **बीकानेर प्रवास पर विधायक, डूंगर महाविद्यालय में हिरोशिमा दिवस संगोष्ठी को किया संबोधित:** श्रीडूंगरगढ़ विधायक आज बीकानेर प्रवास पर रहे। उन्होंने डूंगर महाविद्यालय में प्राणी शास्त्र विभाग द्वारा आयोजित हिरोशिमा दिवस पर संगोष्ठी में विद्यार्थियों को संबोधित किया। विधायक ने विज्ञान का उपयोग मानवता के कल्याण के लिए करने पर बल दिया और रेडिएशन के खतरों पर अपने विचार व्यक्त किए। संगोष्ठी में देश भर से आए विशेषज्ञों और शोधार्थियों ने भाग लिया।

3. **पूर्व मुख्यमंत्री गहलोत से मिले स्थानीय नेता, क्षेत्र की समस्याओं पर हुई चर्चा:** कांग्रेस कार्यकर्ता तुलसीराम चौरड़िया ने पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुलाकात कर श्रीडूंगरगढ़ की समस्याओं पर चर्चा की। उन्होंने गहलोत को पत्र लिखकर बस स्टैंड, ड्रेनेज और ट्रोमा सेंटर के निर्माण के लिए वर्तमान सरकार पर दबाव बनाने का आग्रह किया। चौरड़िया ने आरोप लगाया कि वर्तमान प्रशासन ने इन महत्वपूर्ण परियोजनाओं को ठंडे बस्ते में डाल दिया है।

4. **छात्रसंघ चुनावों की बहाली के लिए एबीवीपी का प्रदर्शन:** अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने कन्या महाविद्यालय में छात्रसंघ चुनावों की बहाली के लिए विरोध प्रदर्शन किया। परिषद ने पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के खिलाफ रोष व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नाम कॉलेज प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा और जल्द चुनाव करवाने की मांग की। परिषद का कहना है कि चुनाव बंद करना विद्यार्थियों के लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन है।

5. **भागवत कथा में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़:** सूडसर गांव के बाबा रामदेवजी मंदिर में चल रही सात दिवसीय भागवत कथा के पांचवें दिन श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। कथावाचिका ब्रज राधे किशोरी ने श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं का वर्णन किया, जिससे श्रद्धालु भावविभोर हो गए।

6. **किसान संघ ने झूठे मुकदमे का विरोध किया:** राष्ट्रीय किसान संघ के श्रीडूंगरगढ़ कार्यकर्ताओं ने एसडीएम को ज्ञापन देकर राष्ट्रीय महामंत्री महावीर पुरोहित के खिलाफ दर्ज एससी/एसटी एक्ट के मामले को झूठा बताया है। उन्होंने मामले की निष्पक्ष जांच, एफआईआर को निरस्त करने और जिला औषधी नियंत्रक के खिलाफ विभागीय जांच की मांग की है। किसान संघ ने आरोप लगाया है कि यह मुकदमा द्वेष भावना से प्रेरित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

home होम layers फटाफट mic ऑडियोज़ smart_display शॉर्ट्स theaters शोज़