WhatsApp Menu
आमजन के लिए कुछ जरूरी खास खबरें पढ़ें एकसाथ:-  |  ढाणी से भाई के साथ राखी लेने बाजार आई बहन, दुकान के बाहर से हुई लापता, भाई ने पुलिस से ढूंढ लाने की गुहार लगाई।  |  गाय व बछड़ी पहुंचाने जा रहें दो जनों से दो भाइयों सहित कुछ युवकों ने की मारपीट, बनाए वीडियो, वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने के आरोप में मामला दर्ज।  |  98 साल की उम्र में धर्मचंद स्वर्णकार का जज़्बा…श्मशान भूमि में पौधा लगाया, पैदल किया पूरा परिसर भ्रमण  |  घरों में सो रहे लोग भी सुरक्षित नहीं, चार घरों में घुसे दो चोर, चार मोबाइल और राखी पर घर आई बहनों के गले से सोने के हार तोड़ कर ले गए।  | 

श्रीडूंगरगढ़ से दो खास खबरें पढें एकसाथ एक नजर में

श्रीडूंगरगढ़। क्षेत्र के गांव बिग्गा में पुष्करणा समाज द्वारा पुष्करणा दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन से हुआ। इस दौरान युवाओं ने समाज के विकास पर विचार विमर्श किया। समाज को एकजुट करने, शिक्षा को बढ़ावा देने और सामाजिक कुरीतियों को दूर करने पर जोर दिया गया। भवन निर्माण के विषय पर भी चर्चा हुई। प्रचार मंत्री गणेश रंगा ने बताया कि कार्यक्रम में मुकेश पुरोहित, मनोज रंगा, नारायण पुरोहित, महावीरप्रसाद व्यास, खुमराज व्यास और दुलीचंद व्यास सहित कई युवा शामिल हुए।

श्रीडूंगरगढ़। लोक समता समिति के अध्यक्ष, वरिष्ठ अधिवक्ता भरतसिंह राठौड़ ने समिति का विस्तार करते हुए अधिवक्ता सत्यनारायण प्रजापत को उपाध्यक्ष और सीताराम सुथार को संयुक्त मंत्री नियुक्त किया है। भरतसिंह राठौड़ ने दोनों पदाधिकारियों को समिति के प्रति निष्ठावान रहने के लिए प्रेरित किया। नवनियुक्त पदाधिकारियों ने समिति सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त किया। बैठक में शहर की समस्याओं, विशेष रूप से मुख्य सड़कों पर यातायात बाधित करने वाले बेतरतीब खड़े वाहनों और पोस्ट ऑफिस व बैंक के सामने फैली गंदगी पर चिंता व्यक्त की गई। समिति सदस्यों ने प्रशासन को ज्ञापन देकर व्यवस्था सुधारने का आग्रह करने का निर्णय लिया है।

श्रीडूंगरगढ़। हिंदू क्रांति सेना के युवाओं ने गुरुवार को उपखंड अधिकारी शुभम शर्मा को एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें शहर में व्यवस्था सुधार की मांग की गई है। ज्ञापन में मुख्य बाजार की गलियों में घूम रहे बेसहारा पशुओं का उचित प्रबंधन, घुमचक्कर चौराहे से मुख्य बाजार तक सड़क की मरम्मत, डिवाइडर के स्थान पर सीसी ब्लॉक लगवाने, बाजार में दुकानदारों द्वारा किए गए अवैध निर्माण और अतिक्रमण हटाने, तथा पुराने बस स्टैंड के निकट गलियों से रेहड़ी-ठेले हटवाने की मांग शामिल है। इस अवसर पर आनंद जोशी, श्याम गिरी, गौरशंकर स्वामी, महावीर सारस्वत, और भवानी पारीक सहित कई युवा उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

home होम layers फटाफट mic ऑडियोज़ smart_display शॉर्ट्स theaters शोज़