WhatsApp Menu
श्रीडूंगरगढ़ में देशभक्ति का ज्वार, स्वतंत्रता का उत्सव- पार्ट 3  |  श्रीडूंगरगढ़ में देशभक्ति का ज्वार, स्वतंत्रता का उत्सव- पार्ट 3  |  नम आंखो से भावभीनी पुष्पाजंलि देने उमड़ा जनसैलाब, गूंजे गगनभेदी नारे  |  सैन्य जवान पहुंचे, सौंपा शव, पहुंचे नेता, पुराने बस स्टैंड पर देंगे राकेश को श्रद्धाजंलि, आप भी देवें जवान को अंतिम विदाई  |  1 घंटे देरी से खुला अस्पताल, मरीज हुए परेशान, जताई नाराजगी।  | 

श्रीडूंगरगढ़ से तीन धार्मिक खबरें पढें एकसाथ:-

मंदिर में लगवाया एसी, देवशयनी एकादशी पर मनाया संत का छठी उत्सव।

श्रीडूंगरगढ़ ONE। रविवार शाम को झूलेलाल मंदिर में सिंधी समाज द्वारा प्रसिद्ध संत शंभूलालजी के सान्निध्य में संत टेऊराम की छठी का उत्सव मनाया गया। समाज के सभी परिवारों ने उत्सव में साझी भागीदारी निभाई व छठी का पूजन संपन्न करवाया। संत शंभूलालजी ने समाज को एकजुट रहने के साथ भावी पीढ़ी को सिंधी संस्कृति व भाषा से जोड़ने की प्रेरणा दी। उन्होंने श्रीडूंगरगढ़ में समाज की सक्रियता की सराहना की। समाज के दानदाता द्वारा मंदिर प्रागंण में एसी लगवाया गया जिसका उद्घाटन भी संत शंभूलाल ने किया। इस दौरान मंदिर में सत्संग, छप्पन भोग व बड़ा केक काटने के आयोजन हुए। छोटे छोटे बच्चे संत टेऊराम के वेश में सजकर पहुंचे तो संत ने उन्हें प्रोत्साहित किया। वहीं आरती के बाद संत टेऊराम चालिसा महोत्सव संपन्न होने तथा आगामी 16 जुलाई से 25 अगस्त 2025 तक श्रीझूलेलालजी चालिसा महोत्सव धूमधाम से मनाए जाने की घोषणा की गई। समाज के रवि रिझवानी ने बताया कि इस दौरान समाज की महिलाएं बड़ी संख्या में शामिल हुई व सिंधी समाज पंचायत के अध्यक्ष श्रवणकुमार गुरनाणी ने सभी का आभार जताया।

 

नव विवाहित जोड़े ने गौशाला पहुंच गौ-परिक्रमा की, लिया गौसेवा का संकल्प।

श्रीडूंगरगढ़ ONE। क्षेत्र के गांव कोटासर में स्थित श्रीकरणी गौशाला में रविवार को राजू सिंह पुत्र बन्नेसिंह राठौड़ निवासी कोटासर ने अपने नव वैवाहिक जीवन का प्रारंभ गौशाला की गौमाताओं की परिक्रमा लगाकर की। राजूसिंह ने परिवार सहित गौसेवा में योगदान देने का संकल्प लिया। उनकी माता ने कहा कि वैदिक परंपरा के अनुसार गौ माता में 33 कोटि देवता का आवास बताया गया है। इसी परंपरा में विश्वास कर हम सनातन परंपरा का निर्वहन कर रहें है। हमारा प्रयास रहेगा कि अन्य परिवार भी इससे जुडे और गौसेवा सेवार्थ जागरूक होवें। गौशाला कमेटी ने नव दंपति को भावी जीवन की शुभकामनांए दी।

21 अगस्त को रवाना होगा रामदेवरा पैदल यात्री संघ।

श्रीडूंगरगढ़ ONE। रामदेवरा पैदल यात्री संघ की बैठक का आयोजन रविवार शाम को संपन्न हुआ। संघ अध्यक्ष हरिप्रसाद मूंधड़ा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में संघ सदस्यों ने विभिन्न निर्णय लेते हुए कार्य दायित्वों का वितरण किया। मूंधड़ा ने बताया कि संघ बिग्गा बास के रामदेव मंदिर से एडवोकेट ओमप्रकाश पंवार 21 अगस्त की सुबह 7.15 बजे रवाना किया जाएगा। प्रति यात्री फीस गत वर्ष की भांति 4100 रूपए रखी गई है। इसी के साथ संघ के राशन, टेंट, सेवादार, गाड़ी, टेंकर व ट्रैक्टर की व्यवस्थाएं करने के लिए संघ के सदस्यों को जिम्मेदारी दी गई। इसी के साथ जुलूस की रूपरेखा बनाई गई।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

home होम layers फटाफट mic ऑडियोज़ smart_display शॉर्ट्स theaters शोज़