बुधवार को चार स्थानों पर होंगे शिविर।
श्रीडूंगरगढ़ ONE। पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़ा के तहत बुधवार को विभिन्न ग्राम पंचायतों में शिविर आयोजित किए जाएंगे। उपखंड अधिकारी उमा मित्तल ने बताया कि श्रीडूंगरगढ़ के ठुकरियासर, सत्तासर, जालबसर व सुरजनसर में शिविर के आयोजन होंगे।
दानदाताओं ने आपसी सहयोग से स्कूल में लगवाया वाटर कूलर।
श्रीडूंगरगढ़ ONE। धीरदेसर चोटियान के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में दानदाताओं ने वाटर कूलर लगवाया है। दानदाता रमजान ठेकेदार, विनीत भदौरिया, बंसल जोशी व विकास जैन ने आपसी सहयोग से 31,500 की लागत से विद्यालय के छात्र छात्राओं के लिए ठंडे जल की सुविधा उपलब्ध करवाई है। इस कार्य हेतु प्रेरक रहें शिक्षक मोहम्मद रफिक ने बताया कि शाला में संसाधनों के विस्तार की कड़ी में सहयोगी बनकर दानदाताओं ने स्कूल परिसर में शीतल जल का प्रबंध कर दिया है। इससे बच्चों सहित स्टाफ व अभिभावकों को भी राहत मिल सकेगी। संस्था प्रधान किशोरसिंह ने विद्यालय परिवार की ओर से दानदाताओं का आभार जताया।
डिप्टी सीएम से मांगा न्याय, सौंपा ज्ञापन।
श्रीडूंगरगढ़ ONE। सिद्ध समाज विकास समिति के अध्यक्ष मांगीनाथ सिद्ध ने मंगलवार को जयपुर में उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी से मुलाकात की। सिद्ध ने बताया कि नागौर जिले की डेह इलाके में गत 24 जून 2025 को एक महिला के साथ हुए अमानवीय व्यवहार के लिए न्याय की मांग की। जिसमें कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। सिद्ध ने प्रभावी, त्वरित व निष्पक्ष कार्रवाई की मांग की।
सिहाग एवं चौधरी ने किया जलमंदिर का लोकार्पण।
श्रीडूंगरगढ़ श्रीडूंगरगढ़ ONE। राजस्थान पुलिस में सेवारत कांस्टेबल श्रीकृष्ण गोदारा ने अपने पिता एवं बहिन की स्मृति में गांव नापासर में शीतल जल प्याऊ का निर्माण करवाया है। प्याऊ का लोकार्पण मंगलवार को कांग्रेस देहात जिलाध्यक्ष बिशनाराम सिहाग एवं कैबिनेट मंत्री सुमित गोदारा की पत्नी शांता चौधरी ने किया। इस मौके पर अतिथियों ने जलमंदिर निर्माता श्रीकृष्ण गोदारा एवं उनकी मां मघीदेवी व भाई अजय गोदारा का आभार जताते हुए सेवा कार्यों को प्रेरणीय बताया। इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
पर्यावरण संघर्ष समिति की यात्रा पहुंची क्षेत्र के पांच गांवों में, किया यह आह्वान।
श्रीडूंगरगढ़ श्रीडूंगरगढ़ ONE। पर्यावरण संघर्ष समिति खेजडला द्वारा जिले भर के किसानों को पर्यावरण संरक्षण के लिए जागरूक करने के लिए निकाली जा रही रथ यात्रा मंगलवार को क्षेत्र के पांच गांव सांवतसर, बाधनुं, कुचौर अगुणी, कुचौर आथुणी, बनिया में पहुंची। इस दौरान पर्यावरणविद सज्जन कुमार ने पेडों की कटाई के कारण ही मौसम पूरी तरह से परिवर्तित हो जाने एवं कहीं सूखा, कहीं बाढ़ की स्थिति आ जाने की बात कही। संघर्ष समिति संयोजक रामगोपाल विश्नोई ने सरकार की दोगली नीतियों के कारण जंगलों का विनाश होने पर रोष जताया एवं सोलर प्लांटों के लिए क्षेत्र में अवैध तरीकों से पेड़ों के काटने के विरूद्ध जनआंदोलन का आह्वान किया। गांव सावंतसर में यात्रा के दौरान हरिराम खीचड़, बनवारी धारणीयां, अशोक, बंशीलाल धारणीयां, रामरतन धारणीयां, बुधराम, सुभाष धारणीयां आदि मौजूद रहे। गांव बाधनु में नुक्कड़ सभा आयोजित कर संघर्ष समिति की ग्राम इकाई का गठन किया गया एवं रामलाल को अध्यक्ष मनोनीत किया गया। गांव कुचोर आथुनी की बिश्नोई धर्मशाला में यात्रा का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमे रामगोपाल खीचड़ को ग्राम इकाई अध्यक्ष नियुक्त किया गया एवं सभा में रामजीवन, महिराम, बस्तीराम, रामस्वरूप, सुखराम, प्रमोद आदि मौजूद रहे। इसी प्रकार गांव कुचोर आथुनी व बनिया में मोतीराम की अध्यक्षता में मीटिंग हुई एवं राजाराम सियाग को अध्यक्ष चुना गया। सभी जगहों के कार्यक्रमों में सोमवार को गांव भानीपुरा में सैंकड़ों खेजडियों की कटाई की निंदा की गई।