पवन ओझा ने बताया कि 1 सितंबर से 10 सितंबर तक श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के विभिन्न गांवों में राष्ट्र जागरण ज्योति कलश रथ यात्रा निकाली जाएगी। उन्होंने भारतीय संस्कृति के सोलह संस्कारों को हर घर में अपनाने और युवाओं को नशामुक्ति का संकल्प लेकर परिवार और समाज को नशामुक्त बनाने का आह्वान किया, ताकि देश सनातन संस्कृति के मूल्यों पर आगे बढ़ सके। उन्होंने प्रकृति संरक्षण के लिए हर घर से योगदान करते हुए अधिक से अधिक पौधे लगाने की प्रेरणा दी।
गायत्री परिवार के सदस्यों ने गांव की श्रीभैरव नंदी गोपाल गौशाला का दौरा किया और वहां स्थित खेतेश्वर वाटिका में नवग्रह के नौ वृक्षों के पौधे लगाए, जिनकी देखभाल की जिम्मेदारी गौशाला को सौंपी गई। इस अवसर पर गांव के नरपतसिंह, श्रवणकुमार, संतोष कुमार, दुर्गसिंह, गणेशसिंह, बलदेव, हेमसिंह, राजाराम राजपुरोहित और अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।
तोलियासर में श्रीभैरव नंदी गोपाल गौशाला के सदस्य और जसवंतगढ़ निवासी डॉ. ललित कुमार सोमानी को सम्मानित किया गया। डॉ. सोमानी श्रीडूंगरगढ़ और सुजानगढ़ क्षेत्र के अनेक गांवों में हजारों पौधे वितरित कर चुके हैं और एक्यूप्रेशर से लोगों की सेवा करते हैं। राजाराम राजपुरोहित ने बताया कि डॉ. ललित लगातार सक्रिय रहते हैं और जीव सेवा के लिए प्रयासरत रहते हैं। उनकी प्रेरणा से विभिन्न स्थानों पर पक्षीशालाओं का निर्माण हुआ है, जिनमें सैकड़ों पक्षियों को सुरक्षित आश्रय मिला है। गौशाला सदस्यों और ग्रामीणों ने डॉ. ललित कुमार का सम्मान किया, जिसके लिए डॉ. ललित ने सभी का आभार व्यक्त किया।
समण संस्कृति संकाय जैन विश्व भारती लाडनूं एवं अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित सम्यक दर्शन कार्यशाला 2024 के सफल आयोजन के लिए तेयुप श्रीडूंगरगढ़ को अहमदाबाद में आचार्य श्री महाश्रमणजी के सान्निध्य में राष्ट्रीय स्तर पर दूसरा स्थान प्राप्त हुआ है। परिषद अध्यक्ष विक्रम मालू ने बताया कि तेयुप श्रीडूंगरगढ़ के सदस्यों की सक्रियता और समर्पण ने पूरे तेरापंथ समाज में श्रीडूंगरगढ़ का गौरव बढ़ाया है। मंत्री पीयूष बोथरा ने टीम को बधाई दी और इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त करते हुए परिषद के पूर्व अध्यक्ष मनीष नौलखा, समण संस्कृति संकाय के सहयोगी पवन बरड़िया, संयोजक, मार्गदर्शक और सभी सदस्यों को बधाई दी।
बीकानेर जिलास्तरीय जूनियर टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता 10 अगस्त को बीकानेर के वेटेनरी कॉलेज खेल मैदान में शुरू होगी। जिला सचिव मो. आरिफ ने बताया कि बीकानेर जिलास्तरीय बालक और बालिका क्रिकेट प्रतियोगिता सुबह 9 बजे से वेटनरी कॉलेज खेल मैदान में शुरू होगी, जिसमें जिले भर के सभी खिलाड़ी भाग ले सकते हैं। अंडर-19 वर्ग के खिलाड़ी जिला संघ के अध्यक्ष आरिफ हुसैन और मोहन पूनिया से संपर्क कर सकते हैं। लूणकरणसर क्षेत्र के खिलाड़ी प्रियंका लेघा से, नोखा क्षेत्र के खिलाड़ी अशोक बिश्नोई से और श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के खिलाड़ी मो. आरिफ और कृष्णावतार सुथार से संपर्क कर सकते हैं।
श्रीडूंगरगढ़ के उपखंड अधिकारी शुभम शर्मा का स्वागत जारी है। रविवार को एडवोकेट पुखराज तेजी, रिड़ी के दीनदयाल तावणियां और धर्माराम नायक ने उनसे मुलाकात की और पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया।