WhatsApp Menu
अब पुराने बस स्टैण्ड़ पर बसों से की जाएगी वसूली, आम जन को भी देना होगा पार्किंग शुल्क, लाखों में हुई नीलामी।  |  श्रीडूंगरगढ़ कृषि मंडी से देखें सभी जिंसो के “आज के भाव”  |  स्काउट गाइड का जिला परिषद वार्षिक अधिवेशन श्रीडूंगरगढ़ में संपन्न, शामिल हुए विधायक व राज्यमंत्री  |  कार्य बंटवारे एवं अधिकारों को लेकर जंग तेज, आज विधायक के पास पहुंचे मंत्रालयिक कर्मचारी, दिया ज्ञापन  |  खेत से आने जाने का रास्ता ही नहीं, गर्भवती को अस्पताल पहुंचाने में तीन घंटे की देरी, परिजनों ने प्रशासन के खिलाफ जताई नाराजगी  | 

श्रीडूंगरगढ़ से कुछ खास खबरें पढें एकसाथ न्यूज एक्सप्रेस में..

विधायक ने श्रीडूंगरगढ़ के किसानों के लिए मांगी सरकार से मदद, लिखा पत्र

श्रीडूंगरगढ़ ONE। विधायक ताराचंद सारस्वत ने क्षेत्र में कातरे का प्रकोप देखते हुए गुरूवार को कृषि मंत्री किरोड़ीलाल मीणा को पत्र लिखकर क्षेत्र के किसानों की मदद करने की मांग की। विधायक ने पत्र में कहा कि मोठ, मूंग व बाजरा फसल को कातरा ने खेतों में नष्ट कर दिया है। पूरे के पूरे खेत इससे चौपट हो रहें है। ऐसे में सरकार त्वरित राहत व सहायता प्रदान कर किसानों को राहत दे। सारस्वत ने क्षेत्र में त्वरित सर्वे करवाकर वास्तविक स्थिति का आकलन करने, कीटनाशक दवाइयां एवं अन्य कृषि आदान निशुल्क या अनुदानित दर पर उपलब्ध करवाने की मांग की। विधायक ने क्षेत्र को आपदा ग्रस्त घोषित कर विशेष राहत योजनाएं लागू करने की मांग करते हुए कहा कि यहां के किसान पहले ही सीमित संसाधनों के साथ खेती करते हैं और अब यह संकट उनकी आजीविका पर बड़ा खतरा बन गया है। राज्य सरकार की त्वरित मदद ही किसानों को इस आपदा से उबार सकती है।

पेयजलापूर्ति बाधित होने से नाराज वरिष्ठ वकील ने उठाई आवाज, सीएम तक भेजा पत्र

श्रीडूंगरगढ़ ONE। बिग्गाबास के वार्ड 23 में दो माह से पीने के गंदे पानी की सप्लाई की जा रही है। मोहल्लेवासियों द्वारा शिकायत करने पर विभाग ने सड़क को तोड़कर 15 फुट गहरे गड्ढे खोदकर सप्लाई को कई जगह पर ब्लॉक कर दिया। पूरी तरह से सप्लाई बाधित होने से मोहल्ले वासी बुरी तरह से परेशान है और पेयजल समस्या से जूझ रहें है। ये आरोप लगाते हुए वरिष्ठ अधिवक्ता सत्यनारायण प्रजापत ने विभागीय अधिकारी को पत्र लिखा। प्रजापत ने बताया कि पूरे मोहल्ले में लोग 500-500 रूपए में टैंकर डलवा कर परेशान हो गए है। 10 दिन से सप्लाई पूरी बंद है। उन्होंने बताया कि मोहल्ले में 35 साल पहले लाईन डाली गई थी जो जमीन में 15 फुट से अधिक गहरे चली गई है। उन्होंने विधायक, जिलाकलेक्टर से लेकर सीएम तक पत्र देकर मोहल्ले में नई लाइन डलवाने और पेयजल आपूर्ति शीघ्र सुचारू करवाने की मांग की। प्रजापत ने चेतावनी देते हुए पेयजलापूर्ति सुचारू नहीं होने पर मोहल्ले वासियों द्वारा आंदोलन की रणनीति अपनाने व न्यायालय में जनहित याचिका दायर करने की बात कही है।

राउमावि आड़सर का निरीक्षण किया सीबीईओ ने।

श्रीडूंगरगढ़ ONE। सीबीईओ सरोज पूनियां गुरूवार को राउमावि आड़सर में चल रहें एफएलएन आधारित कार्यशाला के उद्घाटन सत्र में शामिल हुई। पूनियां ने स्कूल का अवलोकन किया। प्रधानाचार्य पवन सारस्वत सहित स्टाफ ने उनका स्वागत किया। पूनियां ने इस दौरान पर्यावरण संरक्षण के लक्ष्य को पूरा करने की प्रेरणा देते हुए शिक्षकों को कर्तव्य पथ पर चलकर निष्ठापूर्वक कार्य करने की प्रेरणा दी। उन्होंने उद्घाटन सत्र में एफएलएन कार्यशाला को संचार, सहानुभूति और आत्मविश्वास में सुधार करते है।

तोलियासर प्रीमियर लीग के लिए कल होगा ऑक्शन।

श्रीडूंगरगढ़ ONE। तोलियासर में क्रिकेट का महात्योहार आयोजित होगा और इसके लिए गुरूवार को रानी बाजार स्थित शानदार रेस्टोरेंट ‘बिंदास बाइट’ में फाइनल तैयारी की बैठक संपन्न हुई। यहां आयोजक, खिलाड़ी और फ्रेंचाइजी मालिक शामिल हुए। बता देवें टीपीएल के लिए ऑक्शन कल होगा। ऑक्शन में 6 टीमों का गठन होगा। आयोजकों ने बताया कि अब तक 140 खिलाड़ी रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं और कल सभी फ्रेंचाइज़ी अपने 13-13 खिलाड़ियों का चुनाव करेगी। आयोजकों समिति ने बताया कि टूर्नामेंट भव्य और व्यवस्थित होगा और ऑक्शन में पूरी पारदर्शिता बरती जाएगी। ग्रामीण इस आयोजन को लेकर उत्सुक है।

बीकानेर में यूपीआरएमएस की केंद्रीय कार्यकारिणी की बैठक संपन्न।

श्रीडूंगरगढ़ ONE। गुरूवार को बीकानेर के एक होटल में उत्तर पश्चिम रेलवे मजदूर संघ (यूपीआरएमएस) की केंद्रीय कार्यकारिणी की बैठक आयोजित की गई। बैठक में कर्मचारियों की ज्वलंत समस्याओं पर चर्चा हुई और उनके शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया गया। रतनगढ़ शाखा की ओर से शाखा सचिव सीताराम गोदारा गुसाईसर बड़ा ने भाग लिया।

छात्र संगठन एबीवीपी ने नगर इकाई की नई कार्यकारिणी का गठन किया।

श्रीडूंगरगढ़ ONE। श्रीकरणी हेरिटेज में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जिला बीकानेर की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें नगर इकाई श्रीडूंगरगढ़ कार्यकारिणी की गठन किया गया। नगर कार्यकारिणी में मंत्री पद पर बसंती लांबा, सहमंत्री ओमप्रकाश सिद्ध व छैलूसिंह, नगर सहमंत्री छात्रा प्रमुख कोमल जैन, खेलो भार संयोजक किशन शर्मा, सहसंयोजक बलवीर बेनीवाल, कार्यालय मंत्री मैक्स सुथार, कला मंच संयोजक कांता, एसएफडी संयोजक नरेश मेघवाल, एसएफडी संयोजक ओमप्रकाश भूंकल, एसएफएस संयोजक चंद्रप्रकाश सोनी व रवि, सोशल मीडिया संयोजक किशन जाट, नगर कार्यकारिणी सदस्य हरिओम नाई, नरेश पुरी को दायित्व दिए गए। इस दौरान बैठक में जिला संयोजक पुनीत शर्मा, जिला प्रमुख अशोक सिंह, नगर अध्यक्ष महेंद्र सिंह, लालचंद गोयल आदि शामिल हुए।

माहेश्वरी सेवा सदन में पहुंची पुलिस, की मामले की जांच।

श्रीडूंगरगढ़ ONE। आड़सर बास में स्थित माहेश्वरी सेवा सदन में टीन शेड लगावाने के मामले में दर्ज मुकदमे की जांच के लिए सीओ निकेत पारीक पहुंचे। उन्होंने मौका मुआयना कर निरीक्षण किया। इस दौरान संस्था पदाधिकारियों ने सीओ को विभिन्न जानकारियां दी। वहीं अध्यक्ष रामेश्वरलाल बाहेती, मंत्री राधेश्याम लखोटिया, कोषध्यक्ष शिव भगवान मूंधड़ा, उपमंत्री मनोज झालरिया, नंदकिशोर राठी, पंचायत मंत्री सुशील डागा, बाबूलाल लखोटिया, राधेश्याम लखोटिया, माहेश्वरी समाज श्रीडूंगरगढ़ मंत्री नारायण कलाणी, श्रीगोपाल मूंधड़ा, पवन राठी, रामावतार मूंधड़ा मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

home होम layers फटाफट mic ऑडियोज़ smart_display शॉर्ट्स theaters शोज़