WhatsApp Menu
खेत की ढाणी में लगी आग में नगदी, गहने सहित गृहस्थी का सामान जलकर खाख, किसान परिवार को हुआ नुकसान  |  दो घंटे की ड्यूटी में नहीं आए डॉक्टर, मरीज बेहाल, परिजन परेशान  |  समारोह मनाने स्कूल के खेल मैदान में नहीं घुसने दिया कब्जाधारी ने, पुलिस से की सख्त कार्रवाई की मांग  |  श्रीडूंगरगढ़ से एक अधिकारी जिला स्तर पर हुए सम्मानित, चोरी के मामले में प्रशंसनीय कार्य करने पर कांस्टेबल पुनीत का हुआ सम्मान  |  दो सड़क दुर्घटनाओं में बोलेरो चालकों के खिलाफ मामले दर्ज  | 

श्रीडूंगरगढ़ से एक अधिकारी जिला स्तर पर हुए सम्मानित, चोरी के मामले में प्रशंसनीय कार्य करने पर कांस्टेबल पुनीत का हुआ सम्मान

बीकानेर जिले में स्वतंत्रता दिवस का समारोह अपने पूरे उल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर, पंचायत समिति श्रीडूंगरगढ़ के विकास अधिकारी, मनोज कुमार धायल को उनके कर्तव्य के प्रति निष्ठा और समर्पण के लिए सम्मानित किया गया। कैबिनेट मंत्री सुमित गोदारा और जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि ने उन्हें प्रशस्ति पत्र और सम्मान प्रदान किया। बताया जाता है कि धायल जी अस्वस्थ थे,

जिसके कारण उनके कार्यालय के कर्मी आसाराम ने उनकी जगह यह सम्मान ग्रहण किया। पंचायत समिति के जनप्रतिनिधियों और कर्मचारियों ने धायल जी को इस उपलब्धि पर हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं।

इसी क्रम में, श्रीडूंगरगढ़ में स्वतंत्रता दिवस के उपखंड स्तरीय कार्यक्रम में, विभिन्न विभागों के उन सरकारी कर्मचारियों को भी सम्मानित किया गया जिन्होंने उत्कृष्ट सेवाएं प्रदान की हैं। पुलिस थाना श्रीडूंगरगढ़ के कांस्टेबल पुनीत कुमार को चोरी के एक मामले को सुलझाने में उनकी उल्लेखनीय भूमिका के लिए सम्मानित किया गया। उपखंड अधिकारी शुभम शर्मा, सीओ निकेत पारीक और सीबीईओ सरोज पूनियां ने पुनीत कुमार को प्रशस्ति पत्र और एक स्मृति चिन्ह भेंट किया। थानाधिकारी जितेंद्र स्वामी और थाने के अन्य कर्मचारियों ने भी पुनीत कुमार को इस उपलब्धि पर बधाई दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

home होम layers फटाफट mic ऑडियोज़ smart_display शॉर्ट्स theaters शोज़